Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेट-जेआरएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 08:13 PM (IST)

    जासं, इलाहाबाद : उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी परीक्षा नेट एवं जेआरएफ का ऑनलाइ

    Hero Image

    जासं, इलाहाबाद : उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी परीक्षा नेट एवं जेआरएफ का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। इच्छुक अभ्यर्थी सीबीएसई की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे।

    सीबीएसई की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नई समय सारिणी के हिसाब से 22 जनवरी को होगी। अब तक यह परीक्षा प्रत्येक दिसंबर के अंतिम रविवार को ली जाती थी। लेकिन परीक्षा प्रारूप में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे। परीक्षा के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये और एससी, एसटी आदि के लिए 150 रुपये शुल्क तय किया गया है। इस टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता संबंधित मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। जेआरएफ के लिए 1 जनवरी 2017 को अभ्यर्थी की आयु 28 वर्ष से कम होना चाहिए। आरक्षित वगरें के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। परीक्षा इलाहाबाद सहित देशभर में स्थापित निर्धारित सेंटरों पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सत्रों में होंगे तीन पेपर

    - सीबीएसई की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30बजे तक दो सत्रों में कुल 3 पेपर आयोजित किए जाएंगे।

    - पहले सत्र में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से 10 :45 बजे के मध्यम संपन्न होगा।

    - 100 नंबरों के इस पेपर में 60 में से 50 प्रश्न हल करने होंगे।

    - दूसरा पेपर सुबह 11:15 बजे से दोपहर 12:30बजे तक आयोजित होगा।

    - यह पेपर भी 100अंकों का होगा और इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य होगा।

    - डेढ़ घटे का ब्रेक के बाद दूसरे सत्र में तीसरा पेपर होगा।

    - यह पेपर दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगा। यह पेपर 150 अंकों का होगा और इसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा।