पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम ही रहेगा सहारा
जासं, इलाहाबाद : अगर आपने अभी नवमी और दशहरा के लिए खरीदारी नहीं की है, तो कर लें। क्योंकि आठ अक्टूबर ...और पढ़ें

जासं, इलाहाबाद : अगर आपने अभी नवमी और दशहरा के लिए खरीदारी नहीं की है, तो कर लें। क्योंकि आठ अक्टूबर से पांच दिन तक सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान रुपये के लिए एटीएम मशीन का ही सराहा लेना पड़ेगा। अगर एटीएम मशीन में पैसा खत्म हुआ या उसने धोखा दे दिया तो आपको त्योहार में अपने प्रोग्राम से समझौता भी करना पड़ सकता है।
आठ अक्टूबर को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी। नौ अक्टूबर को रविवार है। दस को नवमी, 11 को विजय दशमी और 12 को मोहर्रम होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। पांच दिन लगातार बैंक बंद रहने से बड़े लेन-देन नहीं हो पाएंगे। करोड़ों का चेक अटका रहेगा। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक वाइएन पांडेय का कहना है कि आठ अक्टूबर से बैंक बंद रहने पर ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। जिन ग्राहकों को बड़ी खरीदारी करनी है, वह अगले दो दिन के भीतर कर लें। क्योंकि बैंक बंद रहने पर एटीएम मशीन से ही पैसा मिल सकता है। उनका कहना है कि यह देखने में आता है कि यदि बैंक तीन दिन से अधिक बंद रहते हैं तो एटीएम मशीन खाली हो जाते हैं। कई बार एटीएम मशीन में पैसा डालने वाली एजेंसियां समय पर पैसा नहीं डाल पाती हैं। इससे भी ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।