Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात की राजधानियां दोपहर बाद गई

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Dec 2014 07:23 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कोहरे और धुंध के आगे रेलवे प्रशासन बेबस हो चला है। इसके चलते सुपरफास्ट ट

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कोहरे और धुंध के आगे रेलवे प्रशासन बेबस हो चला है। इसके चलते सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार पैसेंजर से बदतर हो चली हैं। कानपुर से इलाहाबाद का सफर दो घंटे में तय करने वाली राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे लगाने लगी हैं। इसी कारण सोमवार की रात में इलाहाबाद जंक्शन से गुजरने वाली कोलकाता राजधानी व पटना राजधानी मंगलवार की दोपहर आईं। यही नहीं लगातार दूसरे दिन प्रयागराज एक्सप्रेस सुबह के बजाए देर शाम जंक्शन पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों की लेटलतीफी की बानगी बता रही है जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस। यह ट्रेन सुबह पांच बजे जंक्शन पर पहुंचती है, लेकिन कोहरे और धुंध के कारण यह ट्रेन 18 घंटे विलंब से जंक्शन पर आई। इसके अलावा विलंबित कई ट्रेनों को इलाहाबाद जंक्शन से चलने वाली पुनर्निर्धारित किया गया। इसमें प्रयागराज को तीन घंटे, संगम एक्सप्रेस को सवा दस घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस को 8.20 घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस को दोपहर 10 घंटे पुनर्निर्धारित किया गया। इसके चलते प्रयागराज एक्सप्रेस रात साढ़े नौ बजे के बजाए साढ़े बारह बजे, संगम एक्सप्रेस को सायं 5.30 बजे के बजाए भोर में चार बजे, नौचंदी एक्सप्रेस को सायं 5.40 बजे के बजाए रात दो बजे, ऊंचाहार एक्सप्रेस को दोपहर 1.45 बजे के बजाए रात 11.45 बजे भेजा गया।

    कालका व ब्रह्मपुत्र निरस्त

    देरी से चल रहीं कालका मेल व ब्रह्मपुत्र मेल को निरस्त कर दिया गया है। हावड़ा से कालका जाने वाली ट्रेन 31 को जंक्शन पर नहीं आएगी। इस ट्रेन के निरस्त होने के कारण एक जनवरी 2015 को कालका से हावड़ा जाने वाली ट्रेन भी निरस्त रहेगी और यह दो जनवरी को जंक्शन पर नहीं आएगी। इसी प्रकार डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल एक जनवरी को नहीं चलेगी। इसके चलते यह ट्रेन दो जनवरी को जंक्शन पर नहीं आएगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक जिन यात्रियों को इन ट्रेनों से यात्रा करनी थी, वह अपना किराया आरक्षण कार्यालय से नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं।

    जश्न पर लेटलतीफी का ग्रहण

    ट्रेनों की लेटलतीफी ने नए वर्ष का जश्न बाहर मनाने वालों के ग्रहण लेकर आया है। जिन लोगों ने 30 अथवा 31 जनवरी को पर्यटन स्थल जाने के लिए ट्रेनों में आरक्षण कराया था, वे अब उसे निरस्त करा रहे हैं। मंगलवार को आरक्षण केंद्र के बाहर भीड़ जरूर दिखाई पड़ी, लेकिन उनमें अधिकतर लोग अपने आरक्षण निरस्त कराने वाले रहे। मंगलवार को भी सैकड़ों लोगों ने अपने टिकट निरस्त कराए। प्रयाग स्टेशन पर 185, रामबाग रेलवे स्टेशन पर 105 और इलाहाबाद जंक्शन पर 210 यात्रियों ने अपना आरक्षण रद कराया।

    ट्रेन नंबर नाम विलंब

    12506- नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस- 48.45

    14055- ब्रह्मापुत्र मेल- 16

    12427- रीवांचल एक्सप्रेस- 14.30

    14006- लिच्छवी एक्सप्रेस 9

    12816- नंदन कानन एक्स- 20.30

    12988- अजमेर-सियालदह एक्स- 10

    12382- पूर्वा एक्सप्रेस- 9.30

    22806- दिल्ली-भुवनेश्वर सुपरफास्ट 20

    12402- मगध एक्सप्रेस- 11 घंटा

    12302-कोलकाता राजधानी-15.30

    12818- आनंद विहार हटिया - 13

    12560- शिवगंगा एक्सप्रेस-10

    12418- प्रयागराज एक्सप्रेस- 10.30

    14512- नौचंदी एक्सप्रेस- 11

    14218- ऊंचाहार एक्सप्रेस- 13 घंटा

    14164- संगम एक्सप्रेस 13 घंटा

    12404- जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस- 19 घंटा

    13132- कोलकाता आनंद विहार 14

    12401- मगध एक्स्प्रेस- 17 घंटा

    12502- पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति - 34

    12802- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 12

    12311- हावड़ा-दिल्ली कालका मेल- 10 घंटा

    12938- गर्बा एक्सप्रेस- 9

    12310-पटना राजधानी 14.50

    -----------

    आधा घंटे विलंब से आई फ्लाइट

    इलाहाबाद : कोहरे और धुंध के कारण दिल्ली-इलाहाबाद-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट आधा घंटे विलंब से बम्हरौली हवाई अड्डे पर उतरी। इस फ्लाइट को सवा तीन बजे आना था। दिल्ली से ही इस फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी और पौने चार बजे इलाहाबाद पहुंची।