Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद-वाराणसी के बीच बिजली से ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 24 Sep 2014 01:00 AM (IST)

    जासं, इलाहाबाद : ज्यादा दिन दूर नहीं जब इलाहाबाद-वाराणसी के बीच (वाया जंघई) बिजली की ट्रेन दौड़ना शुरू कर देगी। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन ने वाराणसी से इलाहाबाद के बीच विद्युत तार लगाने का कार्य पूरा कर लिया है। सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सेफ्टी) निरीक्षण के लिए इसकी रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है। आगामी जनवरी माह में इस रेलपथ पर बिजली की ट्रेन चलने की संभावना जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन ने ऊंचाहार से वाराणसी और इलाहाबाद से वाराणसी के बीच टै्रक विद्युतीकरण की परियोजना को पूरा कर लिया है। 31 अगस्त 2014 को कार्य पूरा करने के बाद सीआरएस निरीक्षण के लिए रिपोर्ट भेज दी। नवंबर में निरीक्षण होने की संभावना जताई जा रही है। उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद जनवरी तक इस रेल पथ पर ट्रेन दौड़ना शुरू कर देगी।

    --------

    एकल पथों पर भी विद्युत ट्रेन

    इलाहाबाद : कुछ सालों में डीजल की बढ़ी कीमत और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को देखते हुए एकल रेल पथों के भी विद्युतीकरण का निर्णय लिया गया है। बिजली से गाड़ियों के चलने से संचालन दर में कमी आएगी, साथ ही ट्रेन की गति भी बढ़ जाएगी।

    ---------

    जंक्शन पर नहीं बदलेगा इंजन

    इलाहाबाद : इलाहाबाद-वाराणसी रेल खंड का विद्युतीकरण होने से जंक्शन पर ट्रेन के ठहराव का समय कम हो जाएगा। दिल्ली से आने वाली सारी ट्रेनों में बिजली का इंजन लगता है। कोई ट्रेन वाराणसी की ओर जाती है तो उसका इंजन जंक्शन पर बदला जाता है जिसमें काफी समय लगता है। विद्युत इंजन से समय की बचत होगी। जंक्शन के प्लेटफार्म भी जल्द खाली होंगे।

    ---------

    रेल टै्रक विद्युतीकरण के सीआरएस निरीक्षण के लिए पत्र लिखा जा चुका है। नवंबर माह तक इस रेल पथ का निरीक्षण होने की संभावना है। उसके बाद इस रेल पथ को जोनल रेलवे के हवाले कर दिया जाएगा।

    -वीके श्रीवास्तव, सीपीआरओ

    केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन।