दो समर स्पेशल ट्रेनें निरस्त
इलाहाबाद : परिचालनिक कारणों से रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 09727/09728 जयपुर-कोलकाता प्रीमियम सुपर फास्ट विशेष ट्रेन 25 जून को जयपुर से नहीं चलेगी जबकि 26 को कोलकाता से नहीं चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 03295/03296 पटना-बंगलूरू कैंट साप्ताहिक जन साधारण समर विशेष गाड़ी 11-25 जून तक पटना और 13 से 27 तक बंगलूरू से चलने वाली थी लेकिन अब नहीं चलेगी। उक्त जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन बाबू ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।