दो ट्रेनें निरस्त, कई घंटों लेट
इलाहाबाद : लेटलतीफी के कारण दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, जबकि कई ट्रेनें घंटों विलंब से आई। ट्रेनों के देरी से आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन नंबर 12988 अजमेर-सियालदह रविवार को नहीं आई। 5483 महानंदा सोमवार को निरस्त रहेगी। वहीं, रविवार को गरीब रथ 17 घंटे, 2506 नार्थ-ईस्ट 14 घंटे, 2397 महाबोधि आठ घंटे, 5483 महानंदा 12 घंटे और 2401 मगध एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से आई। संगम एक्सप्रेस पौने छह की जगह पौने सात बजे जंक्शन से रवाना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।