Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सूरत-पटना के बीच प्रीमियम सुपरफास्ट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Apr 2014 09:08 PM (IST)

    इलाहाबाद: यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने सूरत-पटना के बीच प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष गाड़ी (साप्ताहिक) चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 09055 सूरत से प्रत्येक मंगलवार को छह मई से 24 जून के बीच चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 09056 पटना से प्रत्येक बुधवार को सात मई से 25 जून तक चलेगी। प्रीमियम सुपरफास्ट छिवकी से होकर गुजरेंगी। इसी प्रकार दरभंगा से बेंगलूरू के मध्य कोमेड-के प्रवेश परीक्षा विशेष ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 05589 दरभंगा से आठ मई और बेंगलूरू से 12 मई को चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन बाबू के मुताबिक ट्रेन में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 स्लीपर श्रेणी, पांच सामान्य श्रेणी सहित दो एसएलआर के डिब्बे होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें