छिवकी स्टेशन को बी श्रेणी का दर्जा
इलाहाबाद : छिवकी स्टेशन को बी श्रेणी का दर्जा प्रदान कर दिया गया है। इससे स्टेशन पर तमाम सुविधाएं बढ़ने का रास्ता साफ हो गया। इसके पूर्व स्टेशन को ई श्रेणी का दर्जा प्राप्त था।
दर्जा बढ़ने से यात्री सुविधाओं के लिए टिकट काउंटर बढ़ाकर दो से छह किए जाएंगे। वेटिंग रूम भी बढ़ेंगे। इसका दायरा 150 की जगह बढ़ाकर 750 स्क्वायर फीट किया जाएगा। प्लेटफार्मो पर लगभग दो हजार स्क्वायर फीट का सेल्टर भी बनाया जाएगा जिससे यात्रियों के बैठने की समस्या खत्म होगी। पेयजल के लिए छह वॉटर कूलर भी लगाए जाएंगे। वॉटर बूथ लगाए जाएंगे और शौचालय भी बनाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अभी वेटिंग रूम और शेड भी पर्याप्त नहीं है। पीने के पानी और शौचालय की अच्छी व्यवस्था नहीं है। चाय का भी एक स्टाल है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन बाबू ने बताया कि बी श्रेणी का जंक्शन होने से भविष्य में और भी गाड़ियां डाइवर्ट की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।