Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    35 दिन दर्जन भर ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Apr 2014 11:09 PM (IST)

    इलाहाबाद : जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर धुलनीय एप्रन के कारण ट्रैफिक ब्लाक लेने से 35 दिन दर्जन भर ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। ट्रेन संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 18 मई और ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस से 15 अप्रैल से 19 मई तक क्रमश: प्रयाग-इलाहाबाद एवं इलाहाबाद-प्रयाग के बीच प्रभावित रहेगी। 14210 इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 19 मई तक प्रयाग-इलाहाबाद-विंध्याचल, 14209 इंटरसिटी एक्सप्रेस भी उक्त तिथि के बीच विंध्याचल-इलाहाबाद-प्रयाग के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 14216 गंगा गोमती एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 19 मई तक प्रयाग इलाहाबाद और 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 20 मई तक इलाहाबाद-प्रयाग के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 13039 जनता एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 18 मई तक मुगलसराय-दिल्ली, 13040 जनता एक्सप्रेस भी उक्त तिथि के बीच दिल्ली-मुगलसराय, 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस भी उक्त तिथि तक इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद-कानपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 19 मई के बीच कानपुर अनवरगंज-इलाहाबाद-इलाहाबाद सिटी, इटारसी पैसेंजर मानिकपुर-इलाहाबाद के बीच 14 अप्रैल से 18 मई तक आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------

    ट्रेनों के नंबर में बदलाव

    इलाहाबाद: लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर ट्रेन का नया नंबर 02017, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल का 02018, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी का 02069 और वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल का नया नंबर 02070 है।