ग्रामीण डाकघर भी जल्द जुड़ेंगे सीबीएस से

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रधान डाकघर (जीपीओ) के कोर बैंकिंग सेवा (सीबीएस) से जुड़ने के साथ इलाहाबाद परिक्षेत्र के 17 और डाकघर भी इस महीने इस सेवा से जुड़ जाएंगे। धीरे-धीरे ग्रामीण डाकघरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा। इस सेवा के प्रारंभ होने पर एजेंटों को भी हाईटेक होना पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर डाक विभाग प्रशिक्षित भी करेगा।
बुधवार को जीपीओ, सीबीएस से जुड़ गया। इस सेवा का लाभ यहां के 40 हजार विभिन्न खाता धारकों और लगभग एक लाख एनएससी, केवीपी धारकों को मिलेगा। खाता धारकों को एटीएम सुविधा शीघ्र मुहैया कराने के लिए एटीएम भवन भी बनकर तैयार हो गया है। प्रतिष्ठित आईटी कंपनी इंफोसिस डाक विभाग को तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। परिक्षेत्र के 17 और डाकघरों को भी इसी महीने सीबीएस से जोड़ने की योजना है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ग्रामीण डाकघरों को भी सीबीएस से जोड़ने की कवायद शुरू होगी। उधर, आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि 40 फीसद लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीण डाकघरों के सीबीएस से जुड़ने पर खाता धारकों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है। इस सुविधा के लागू होने से खाताधारकों के खाता नंबर भी बदल जाएंगे। खाता नंबर दस डिजिट के हो जाएंगे। खास यह कि किसी खाताधारक का पुराना खाता नंबर कंप्यूटर पर कर्मचारी द्वारा डालते ही उसकी जगह नया नंबर आ जाएगा। जिसे पासबुक में इंट्री करके ग्राहक को दे दिया जाएगा।
--------
सीबीएस सुविधा के लागू होने पर एजेंटों को भी हाईटेक होना पड़ेगा। एजेंटों को जानकारी दी गई है। लेकिन जरूरत पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
-केके यादव, निदेशक डाक सेवाएं इलाहाबाद परिक्षेत्र।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।