Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    '16 आने 16 लोग' का हुआ विमोचन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 23 Feb 2014 07:11 PM (IST)

    इलाहाबाद : इलाहाबाद परिक्षेत्र के डाक सेवाएं निदेशक व लेखक कृष्ण कुमार यादव की किताब '16 आने 16 लोग' का विमोचन नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में किया गया। विमोचन के दौरान वरिष्ठ आलोचक व कवि ओम निश्चल ने कहा कि साहित्य की संवेदना और प्रशानिक दायित्व का जीवंत मिश्रण केके यादव की लेखनी में बखूबी मिलता है। यह किताब 16 साहित्यकारों के पुनर्पाठ के बहाने उन्हें समकालीन सरोकारों से जोड़ती है। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विवि, वर्धा के अशोक मिश्र ने कहा कि संग्रह में शामिल सभी लेखक अपने समय के सशक्त स्तंभ रहे है। लेखिका पुष्पिता अवस्थी ने कहा कि किताब में महिला साहित्यकारों के अवदान को शामिल करके उन मुद्दों को भी उठाया गया है जो आज नारी विमर्श की पड़ताल करते है। केके यादव ने किताब के बारे में बताया कि इसमें रवीन्द्रनाथ टैगोर, नागार्जुन, निराला, प्रेमचंद, गणेश शंकर विद्यार्थी, कैफी आजमी जैसी शख्सियतों के अलावा वर्तमान समय में सक्रिय अब्दुल रहमान राही, कुंवर नारायण, गोपालदास नीरज के अवदानों की भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में कवि मदन कश्यप, सुशील सिद्धार्थ, शैलेश भारतवासी आदि रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें