अलीगढ़ में विद्यार्थियों से भरी मिनी बस पलटी, 38 घायल
अलीगढ़ में पनेठी के निकट विद्यार्थियों से भरी मिनी बस असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में 32 छात्र-छात्राओं समेत करीब 38 लोग घायल हो गए। ...और पढ़ें

अलीगढ़ (जेएनएन)। अकराबाद थाना क्षेत्र में पनेठी के निकट तेज गति से चल रही विद्यार्थियों से भरी मिनी बस असंतुलित होकर पलट गई। शनिवार की शाम हुए इस हादसे में 32 छात्र-छात्राओं समेत करीब 38 लोग घायल हो गए। इनमें सात विद्यार्थियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायल हुए विद्यार्थी अकराबाद के गांव कल्याणपुरम में संचालित रिया इंटरनेशनल बीटीसी कॉलेज के हैं। कॉलेज बंद होने के बाद रोज की तरह सभी विद्यार्थी मिनी बस से कंपनीबाग बस अड्डे आ रहे थे। यहां से सभी को अपने घर जाना था। बस में 17 छात्राएं, 19 छात्र व एक शिक्षक व शिक्षिका के अलावा अन्य सवारियां थीं।
यह भी पढ़ें: अध्यक्ष पुत्र अखिलेश को मिला मुलायम का आशीर्वाद, शिवपाल को समझाया
शाम पांच बजे पनेठी से एक किमी पहले एस्सार पेट्रोल पंप के सामने असंतुलित हुई बस चार पलटे खाकर सड़क किनारे जा गिरी। सवारियों में चीख पुकार मच गई। टूटी हुईं खिड़कियों से कुछ सवारियां तो बाहर निकल गईं, कई अंदर ही फंसी रह गईं। आसपास के ग्रामीण व राहगीरों ने सवारियों को बाहर निकाला।
तस्वीरों में देखें-यूपी की राजधानी में सुपर स्टार अमिताभ की सेल्फी
खबर पाकर पुलिस भी पहुंच गई। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायल विद्यार्थियों में जिला बलिया की महिमा मौर्य, मऊ की रेखा, नौरंगाबाद की डॉली, गोरखपुर के विकास यादव समेत सात को मेडिकल रेफर कर दिया। बाकी घायल विद्यार्थियों में तारेंद्र छीपा जिला महोवा, धर्मेंद्र कुमार हाथरस, जिज्ञासा वाष्र्णेय, वैशाली यादव चंदौसी आदि हैं। अनवरगंज, कानपुर निवासी सब्जी विक्रेता पप्पू सोनकर भी घायल हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।