Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामिक विद्वान तारेक फतह के कार्यक्रम का विरोध, नोकझोंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jun 2017 02:31 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : पाकिस्तानी मूल के इस्लामिक विद्वान तारेक फतह के कार्यक्रम का विरोध बढ़ता ज

    इस्लामिक विद्वान तारेक फतह के कार्यक्रम का विरोध, नोकझोंक

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : पाकिस्तानी मूल के इस्लामिक विद्वान तारेक फतह के कार्यक्रम का विरोध बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सपा छात्रसभा और एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने डीएस कॉलेज में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर से नोकझोंक के बाद उन्हें ज्ञापन दिया। बाद में एसीएम द्वितीय दिलीप कुमार को भी ज्ञापन देकर कार्यक्रम निरस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को 11 बजे कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामाजिक संस्था आहुति की ओर से 11 जून को डीएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में शाम साढ़े पांच बजे इस्लामिक विद्वान तारेक फतह को विश्व शांति पर कार्यक्रम में बुलाया गया है। इस कार्यक्रम के विरोध में सपा छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव जियाउर्रहमान और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अनुशेष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीएस कॉलेज के अंदर पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तानी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गए। प्रिंसिपल ऑफिस के सामने चीफ प्रॉक्टर डॉ.पीके शर्मा पहुंचे। थाना गांधी पार्क इंस्पेक्टर दिनेश दुबे भी पुलिस के साथ पहुंच गए। चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों के विरोध के जवाब में कहा कि कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन देता है। ऑडिटोरियम को किराए पर दिया गया है। इस दौरान छात्रों से नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता हाजी अरशान खान, किरनपाल सिंह, सपा नेता राजेश सैनी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हनी यादव, विशाल गौतम, इकबाल शमशाद, आरिफ, आशीष शर्मा, सूरज सिंह, मनोजन सिंह आदि मौजूद थे।

    ------------