सवालों में घिरा राहुल गांधी का वकालतनामा
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : विवादित बयानों में घिरे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का वका
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : विवादित बयानों में घिरे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का वकालतनामा भी सवालों के घेरे में आ गया है। स्थानीय अदालत में रिजीवन पर चल रही सुनवाई में अपना पक्ष रखने के लिए जो वकालतनामा दाखिल किया है, उसमें राहुल गांधी की वल्दियत स्वर्गीय राहुल गांधी अंकित है। हैरत की बात यह कि हाईकोर्ट के वकीलों ने इस वकालतनामा को दाखिल किया है और उस पर दस्तखत राहुल गांधी के हैं। वादी पक्ष ने इसके विरोध में अपील दाखिल करने की बात कही है।
फ्लैश बैक
सासनीगेट क्षेत्र के ब्रह्मानपुरी निवासी भाजपा नेता सुबोध स्वीटी ने 22 अगस्त-14 को एसीजेएम चतुर्थ की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की। भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित महिला कांग्रेस के सम्मेलन में राहुल गांधी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान दिए। इन बयानों की जानकारी मीडिया के माध्यम से हुई। भाजपा नेता की यह याचिका परिवाद के रूप में दर्ज की गई। दो सितंबर को धारा 200 के तहत इस पर बयान न हो सके। 30 सितंबर को अदालत ने याचिका रद कर दी। भाजपा नेता के वकील रघुवंश शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर-14 को जिला जज कोर्ट में रिवीजन में अपील की गई। यहां अपील स्वीकार कर एडीजे- 3 इंद्रप्रीत सिंह जोश के न्यायालय में स्थानांतरित कर दी गई, तभी से सुनवाई चल रही है।
राहुल का वकालतनामा
राहुल गांधी की ओर से हाईकोर्ट के वकील सुधीर दीक्षित व केपी मित्तल ने सोमवार को राहुल के हस्ताक्षर किया हुआ वकालतनामा एडीजे- 3 की कोर्ट में दाखिल किया था। वकालतनामा पर विपक्षी का नाम राहुल गांधी पुत्र स्वर्गीय राहुल गांधी निवासी 12 तुगलक लेन, अकबर रोड (नई दिल्ली) अंकित है। अधिवक्ता रघुवंश के मुताबिक, वादी की ओर से राहुल गांधी पुत्र स्वर्गीय राजीव गांधी को प्रतिवादी बनाया गया है। राहुल गांधी की ओर से जो वकालतनामा दाखिल है, उसने वल्दियत स्वर्गीय राहुल गांधी दर्शाई गई है। इसके विरुद्ध कोर्ट में शिकायत की जाएगी।
धारा 340 में अपील
अधिवक्ता सुधांशु अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 340 के तहत अपील की जा सकती है। 340 धारा अदालत को गुमराह करना व मिथ्या दस्तावेज प्रस्तुत करने से संबंधित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।