Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरयार की नज्मों पर बॉलीवुड फिदा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 24 Apr 2013 02:44 AM (IST)

    - ट्विटर पर हो रही सराहना

    कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : ज्ञानपीठ विजेता मरहूम शायर प्रो. शहरयार दुनिया में होते तो बेटे की कामयाबी पर इतरा रहे होते। पिता की नज्मों को बेटे फरीदूं ने सुर देकर उसका ऑनलाइन वीडियो एलबम (पलकों को भिगोएं कैसे) रिलीज किया तो उसे दुनियाभर में सराहना मिल रही है। बॉलीवुड भी इन नज्मों पर फिदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक म्यूजिक वेबसाइट पर जारी नज्मों के वीडियो की बॉलीवुड की दिग्गज शख्सियतों ने सराहना की है।

    अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर ट्वीट कर फरीदून के वीडियों की तारीफ की है। निर्देशक महेश भट्ट, नील नितिन मुकेश, गीता बसरा, सोनल चौहान, साकिब सलीम और अमृता राव ने ट्वीट कर वीडियो का लिंक शेयर किया है। अभिनेत्री व निर्देशक पूजा भट्ट ने वीडियो के फिल्माने की तारीफ की है। उमराव जान के निर्देशक मुजफ्फर अली ने 'ऑल द बेस्ट' कहा है। फरीदून किताबों में दर्ज पिता की नज्मों को आवाज देकर दुनियाभर में प्रचलित करना चाहते हैं। उनकी इस वीडियो एलबम में शहयार की लिखी पांच नज्में हैं। अब तक एलबम को 74 हजार लोग देख चुके हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर