Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार सपा की, खतरे में सपाई!

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Feb 2013 02:29 AM (IST)

    मुख्य संवाददाता, अलीगढ़ : ये अजीब इत्तफाक है कि सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं को ही ज्यादा खतरा दिखने लगा है। ये अंदेशा इसलिए उठ रहा है कि जिन नेताओं ने प्रदेश सरकार से सुरक्षा देने की गुजारिश की है, उनमें से अधिकांश तो समाजवादी ही हैं। अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के ही कोल विधायक हाजी जमीरउल्ला भी इसी कतार में हैं। उन्होंने भी दो सुरक्षाकर्मी मांगे हैं। गृह विभाग ने 18 महानुभावों की सूची जारी करते हुए इनके संबंध में अलीगढ़ समेत संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से 20 बिंदुओं वाली जीवनभय आख्या मांगी है। डीएम राजीव रौतेला ने इसबारे में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी हैं खतरे में

    - प्रो. सुरभि शुक्ला, सपा महासचिव (महिला सभा), सुल्तानपुर

    - डॉ. संदीप कुमार शुक्ल, सिविल लाइंस, सुल्तानपुर

    - आशुतोष द्विवेदी, गोरखपुर

    - मनोज यादव, सपा कार्यकर्ता, गोरखपुर

    - शकुंतला यादव, अंबेडकर नगर

    - ओमप्रकाश मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव (सपा युवजन सभा), कानपुर नगर

    - परविंदर सिंह (ईशू), महानगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, मेरठ

    - कमला यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, देवरिया

    - निशांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य, बुलंदशहर

    - राकेश प्रताप सिंह, विधायक गौरीगंज (अमेठी)

    - सोमचंद्र गुप्ता, प्रदेश महासचिव, सपा, कानपुर

    - असित कुमार कुशवाहा, कानपुर नगर

    - मिथलेश यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कानपुर देहात

    - पवन यादव, युवा नेता सपा, चंदौली

    - सीताराम वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सुल्तानपुर

    - एम. रिजवान बरकाती, विशेष आमंत्रित सदस्य, राज्य कार्यकारिणी सपा, पीलीभीत

    - महताब आलम, पूर्व नगर अध्यक्ष, सपा कानपुर

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर