Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग लगाना हो तो यहां आइए

    By Edited By:
    Updated: Sat, 09 Feb 2013 02:40 AM (IST)

    Hero Image

    वरिष्ठ संवाददाता, अलीगढ़ : राजकीय औद्योगिक व कृषि प्रदर्शनी में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए खास तैयारी की गई है। जिला उद्योग केंद्र व राष्ट्रीय लघु उद्योग लिमिटेड के सहयोग से सेमिनार की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार दोपहर नुमाइश स्थित उद्योग मंडप में पहली सेमिनार हुई। युवाओं को बताया गया कि उद्योग के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। सेमिनार में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक उद्योग वाईके सिंह थे। उन्होंने भी औद्योगिक योजनाओं और उद्योग लगाने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के उप महाप्रबंधक पीएस राजपूत ने विभिन्न तकनीकी कोर्स की जानकारी दी।

    जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक पीके गुप्ता ने युवाओं को नया उद्योग लगाने के टिप्स दिए। साथ ही स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रेरित किया। सेमिनार का संचालन नुमाइश कक्ष प्रभारी पीके शर्मा ने किया। उद्योग मंडल में बीस फरवरी तक दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सेमिनार होंगे।

    नुमाइश में सेमिनार

    10 फरवरी : खादी व ग्रामोद्योग की योजनाएं

    12 फरवरी : स्वरोजगार एवं उद्यम के लिए बैंकिंग संबंधी योजनाएं।

    14 फरवरी : यूपीएसआइडीसी व यूपीएफसी की योजनाएं।

    16 फरवरी : हस्तशिल्पियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं।

    18 व 19 फरवरी : एक्सपोर्ट मार्केटिंग प्रोसेसर, डॉक्यूमेंटेशन एंड वर्कशॉप ऑन बायर सोर्सिग।

    20 फरवरी : औद्योगिक गोष्ठी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर