Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजमहल गुलामी की निशानी इसे ध्वस्त कर दें: आजम खां

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 08:14 AM (IST)

    पूर्व मंत्री आजम खां ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ताजमहल गुलामी की निशानी है, इसे ध्वस्त किया जाना चाहिए।

    ताजमहल गुलामी की निशानी इसे ध्वस्त कर दें: आजम खां

    रामपुर (जेएनएन)। पूर्व मंत्री आजम खां ने योगी सरकार पर तंज कसे और निशाना साधा। आजम ने कहा कि ताजमहल गुलामी की निशानी है, इसे ध्वस्त किया जाना चाहिए। योगी जी इसे तोडऩे का फैसला लेंगे तो हम उनका सहयोग करेंगे। तोडऩे में हम उनके साथ चलेंगे। मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की पुस्तिका से ताज महल को हटाए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं, लेकिन यह फैसला बहुत देर से हुआ और अधूरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: यूपी की कानून व्यवस्था बिगड़ी, राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू : मायावती

    आजम ने कहा कि ताजमहल, कुतुबमीनार, दिल्ली का लाल किला, आगरा का किला, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन गुलामी की निशानी हैं। ये चीजें रहनी ही नहीं चाहिए। मुगल हमारे भी पूर्वज नहीं हैं। कहां से आए थे मुगल। इतिहास को पढऩे से मालूम होता है। मुख्यमंत्री के पांच दिन गोरखपुर में रहने पर आजम खां ने कहा कि देश का दूसरे नंबर का बादशाह इतना धार्मिक हो ये अच्छी बात है। योगी जी वहीं से सरकार चलाएं तो वह ज्यादा पवित्र सरकार होगी। 

    यह भी पढ़ें:  कैबिनेट फैसलाः यूपी में सब्सिडी के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर