Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महीने भर से अनूप के पीछे पड़ा एक सांप, पांच बार डस चुका

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 07:26 PM (IST)

    आगरा के किशोर को सांप ने एक माह में पांच बार डसा लेकिन उसकी जिंदगी बच गई। दहशत के चलते परिजन उसे स्कूल तक नहीं भेज रहे हैं।

    आगरा (जेएनएन)। आगरा के गांव जगतूपुरा में 14 वर्षीय किशोर को सांप ने एक माह में पांच बार डसा लेकिन उसकी जिंदगी बच गई। दहशत के चलते 15 दिन से परिजन किशोर को स्कूल तक नहीं भेज रहे हैं। वे इसे पूर्व जन्म का बदला मानकर परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर के एक गांव में सांप ने 52 लोगों को काटा, दहशत

    मंसुखपुरा क्षेत्र के जगतूपुरा निवासी राजकुमार का पुत्र अनूप नौवीं कक्षा का छात्र है। पास के स्कूल में पढ़ता है। एक महीने से उसे सांप ने परेशान कर रखा है। मां गोपाल श्रीदेवी ने बताया कि लगता है कि सर्प पूर्व जन्म का बदला लेने के लिए बार-बार अनूप को डस रहा है। बुधवार सुबह परिजन चारों तरफ से पहरा दे रहे थे। फिर भी हाथ धुलने के बाद अनूप ने तौलिया उठाई, तो उसमें सर्प था। उसने काट लिया और तेजी से दरवाजे के बाहर एक छोटे से बिल में चला गया, लेकिन वायगीरों ने इलाज कर ठीक कर दिया है। 22 वर्षीय बड़े भाई धारा सिंह ने बताया वह पिता एवं अन्य परिजनों के साथ रात में जागकर अनूप की देखरेख कर रहे हैं। चारपाई के पास ही रहते हैं। खेतीबाड़ी संभाल रहे राजकुमार का कहना है कि बाजरे की कटाई चल रही है। एक मिनट की भी फुर्सत नहीं है, लेकिन बेटे को लेकर वे बेहद परेशान हैं। बार-बार उसे फतेहाबाद के गांव पैंतीखेड़ा स्थिति वायगीरों के पास ले जाना पड़ता है।

    नागिन के पकड़े जाने से बौखलाया नाग आखिरकार पकड़ा गया

    अनूप को आए दिन डसता सांप

    • राजकुमार ने बताया कि 15 सितंबर को शाम अनूप दरवाजे पर खड़ा था। उसी समय सर्प ने डस लिया।
    • पांच अक्टूबर को अनूप खेत में पिता के साथ काम कर रहा था। दोपहर तीन बजे पैर में डस लिया।
    • तीसरी बार छह अक्टूबर को सुबह सात बजे सोते समय डस लिया।
    • चौथी बार 18 अक्टूबर को शाम करीब सात बजे डसा।
    • पांचवीं बार 19 अक्टूबर को तौलिया से हाथ साफ करते समय।

    तीन की हो चुकी मौत

    सर्प काटने से दो माह के अंदर मंसुखपुरा क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner