Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में मुस्लिमों पर नसीमुद्दीन के विवादित बोल से छाया सन्नाटा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 10:19 PM (IST)

    बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आगरा में कहा कि सपा-कांग्रेस ने मुस्लिमों का इस्तेमाल किया। उन्होंने मुस्लिमों की विश्वसनीयता में गिरावट पर बात की।

    आगरा (जेएनएन)। बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि सपा और कांग्रेस ने मुस्लिमों का इस्तेमाल किया। उन्होंने मुस्लिमों की विश्वसनीयता में गिरावट पर बात की। कहा कि कभी अति विश्वसनीय मुस्लिम समाज की यह स्थिति हो गई है कि मैं बेटी को सगे भाई के घर नहीं छोड़ सकता। उन्होंने दलित और पिछड़ों के साथ मुस्लिमों से बसपा को वोट देने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर बलिया में आत्मदाह का प्रयास

    आज आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी के प्रत्याशियों के साथ बैठक करने के बाद सिद्दीकी हेवन्स गार्डन, फतेहाबाद रोड़ पहुंचे। यहां छावनी विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम भाइयों से बात करना चाहता हूं। मुस्लिमों की पूछ नहीं हो रही है, क्या आपने सोचा है? जिनकी आबादी मुल्क में मुट्ठी भर है, उनकी बात हर कोई सुन रहा है। मुसलमान क्यों रोना रो रहे हैं? जिनकी आबादी २५ करोड़ है। किताब में पढ़ा है कि यहूदी जब काम पर जाते थे, तो कीमती सामान के साथ मुसलमान के घर जवान बेटी छोड़ जाते थे। उनका मानना था कि वहां उसकी बेटी की इज्जत महफूज है, क्या आज वो यकीन कायम है। यहूदी तो छोडि़ए मैं अपनी बेटी को सगे भाई के घर छोडऩे को तैयार नहीं हूं। हमने अपना यकीन खो दिया है। इस पर सभा में सन्नाटा पसर गया। सिद्दीकी ने कहा कि सपा मुस्लिमों के साथ होती तो दादरी में अखलाक की हत्या नहीं होती। सपा मुखिया मुस्लिमों को जेल से रिहा करने के लिए कहकर वोट ले रहे हैं लेकिन रिहा नहीं कराते।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

    आगरा सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में सिद्दीकी ने पार्टी छोड़कर जा रहे विधायकों पर कहा कि ये लोग पार्टी में कचरा थे, जो अब साफ हो रहा है। उन्होंने पैसे लेकर टिकट देने के सवाल पर कहा कि किसी के पास सुबूत हों, तो दिखाए। मैं स्वीकार कर लूंगा कि पैसे लेकर टिकट दी है। जब बसपा की सरकार थी, विधायक और मंत्री बने तब नहीं कहा कि पैसे देकर टिकट ली थी।

    स्वाती सिंह के आरोप गलत

    भाजपा नेता दयाशंकर की पत्नी स्वाती सिंह और बेटी पर अमर्यादित टिप्पणी के आरोपों में घिरे सिद्दीकी ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। प्रदर्शन की मीडिया कवरेज हो रही थी, कोई फुटेज हो तो दिखाएं। उन्होंने कहा कि स्वाती सिंह पर तो अपनी भाभी के साथ मारपीट करने पर मुकदमा दर्ज हुआ था।