आगरा में बदमाशों की गोली से सिपाही शहीद
दाहिनी ओर बगल में गोली लगने के बाद भी सतीश ने बदमाश को नहीं छोड़ा तो उसके साथी ने दूसरी गोली चला दी, यह सतीश के जबड़े में लगी और वह गिर पड़े। ...और पढ़ें

आगरा (जागरण संवाददाता)। बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार तड़के सिपाही की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। सिपाही ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया था। फायरिंग में साथी सिपाही बाल-बाल बच गया। बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए, लेकिन उनकी बाइक और तमंचा मौके पर ही छूट गए। देर रात तक उनका सुराग नहीं मिला है।
एत्माद्दौला थाने के सिपाही अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र में बिजौली के बड़ेपुरा निवासी सतीश यादव की ड्यूटी शुक्रवार रात फाउंड्री नगर क्षेत्र में थी। शनिवार तड़के 4.20 बजे जीप चौकी पर खड़ी कर वे रायफल वहीं रख गए। साथी सिपाही मैनपुरी में कुर्रा के कोडर निवासी कुलदीप चौहान के साथ बाइक से कालिंदी विहार स्थित एक अस्पताल में फ्रेश होने जा रहे थे।
बाइक कुलदीप चला रहा था। तभी कालिंदी विहार में अंबेडकर पार्क के पास सामने से बाइक पर चार युवक आते हुए दिखे। उनके हाथ में सब्बल था। बाइक सवारों ने सिपाहियों को देख यू टर्न लिया और तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा दी। कुलदीप ने भी बाइक पीछे लगा दी। 100 मीटर दूर बदमाश सड़क किनारे बाइक खड़ी कर प्रकाश पुरम की गली में दौड़ लिए।
कुलदीप और सतीश ने फिर भी पीछा जारी रखा। गली में 100 मीटर चलते ही साहसी सतीश ने बाइक से उतर एक बदमाश को पीछे से दबोच लिया और उसके हाथ से तमंचा छीन लिया। इस पर बदमाश के साथी ने सतीश को गोली मार दी। दाहिनी ओर बगल में गोली लगने के बाद भी सतीश ने बदमाश को नहीं छोड़ा, तो उसके साथी ने दूसरी गोली चला दी। यह सतीश के जबड़े में लगी और वह गिर पड़े।
इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर प्रकाश पुरम के लोग जाग गए, लेकिन बदमाशों का पीछा करने की हिम्मत नहीं कर सके। पास में रहने वाले रिटायर्ड एचसीपी चंदन सिंह की मदद से कुलदीप घायल साथी को सौ फुट रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गया।
यह भी पढ़ें: दहेज न देने पर लखनऊ में गर्भवती पत्नी को घर से निकाला
गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल संचालक अपनी स्कॉर्पियो से सतीश को लेकर दिल्ली गेट स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी दिनेशचंद्र दूबे ने बताया कि बदमाशों की तलाश को छह टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।