Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा घमासानः समाजवादी पार्टी सम्मेलन के होर्डिंग में मुलायम को जगह नहीं

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 17 Sep 2017 09:34 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव अब पार्टी के बड़ा चेहरा नहीं रहे? पांच अक्टूबर के राष्ट्रीय सम्मेलन के होर्डिंग से उनका फोटो हटा दिया गया है।

    सपा घमासानः समाजवादी पार्टी सम्मेलन के होर्डिंग में मुलायम को जगह नहीं

    आगरा (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अब पार्टी के लिए पथ प्रदर्शक या बड़ा चेहरा नहीं रहे? सपा के पांच अक्टूबर को यहां होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के होर्डिंग से उनका फोटो हटा दिया गया है। पूरे शहर में लगने वाले होर्डिंग और बैनर के लिए  लखनऊ से विशेष प्रारूप भेजा गया है। हालांकि होर्डिंग पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ किरणमयनंदा, रामगोपाल यादव और आजम खां को जगह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के चयन में भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल

    निकाय चुनाव से पहले तारघर मैदान में सपा का राष्ट्रीय सम्मेलन होना है। लखनऊ से ही इसकी तैयारियों की मॉनीटङ्क्षरग हो रही है। सम्मेलन के दौरान शहर में लगने वाले होर्डिंग्स पर किसके फोटो होंगे, इसका प्रारूप आयोजन समिति को भेजा गया है। जागरण के पास मौजूद प्रारूप के होर्डिंग में सबसे ऊपर डिंपल यादव, किरनमय नंदा, प्रो. रामगोपाल यादव और अंत में आजम खां के छोटे फोटो लगेंगे। बीच में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा फोटो होगा। इसे लेकर पार्टी में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। 

    यह भी पढ़ें:  नरेद्र मोदी बड़े ब्रांड मैनेजर, आम आदमी पार्टी यूपी निकाय चुनाव लड़ेगी

    राष्ट्रीय सम्मेलन सदस्य स्वागत समिति के अध्यक्ष रामजी लाल सुमन का कहना है कि प्रारूप राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से तय किया गया है। उसके अनुसार ही होर्डिंग लगाए जाएंगे। वैसे गुरुवार को मैनपुरी आए सपा विधायक शिवपाल यादव ने कहा था कि मुलायम जल्द बड़ा फैसला लेंगे। इसका संकेत सपा से अलग राह बनाने को लेकर ही राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: शिक्षामित्रों की जगह सरकार लेगी रिटायर्ड शिक्षकों की सेवाएं

    ऐसे में क्या आएंगे मुलायम

    होर्डिंग से नाम हटने के बाद अब पार्टी में सवाल उठ रहा है कि मुलायम सिंह अब सम्मलेन में आएंगे या नहीं। आखिर जिस पार्टी को उन्होंने खून-पसीने से खड़ा किया है, उसके राष्ट्रीय सम्मेलन में उनका ही फोटो न होना एक बड़े संकेत की तरह है। हालांकि सपा सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व लखनऊ में हुई बैठक में यह संकेत दिए गए थे कि मुलायम सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।