Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों कमाने के चक्कर में जिगोलो बनने चला युवक, लाखों गंवाए

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 10 Nov 2017 01:24 PM (IST)

    छात्र ने वेबसाइट पर दिए नंबर पर संपर्क किया, तो बताया गया कि उसे दिल्ली में जिगोलो का प्रशिक्षण लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा।

    लाखों कमाने के चक्कर में जिगोलो बनने चला युवक, लाखों गंवाए

    आगरा (जागरण संवाददाता)। आगरा के सदर क्षेत्र का युवक वेबसाइट पर जिगोलो (पुरुष वेश्या) बनने के विज्ञापन में फंसकर ठगी का शिकार हो गया। उसे सफल जिगोलो बना लाखों रुपये महीने कमाने का लालच देकर शातिरों ने हजारों रुपये ठग लिए। एसएसपी के यहां शिकायत पर जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय युवक बीएससी करने के बाद नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान उसकी नजर वेबसाइट पर जिगोलो के विज्ञापन पर पड़ी। इसमें सफल जिगोलो बनने पर लाखों रुपये महीने कमाने का लालच दिया गया था।

    छात्र ने वेबसाइट पर दिए नंबर पर संपर्क किया, तो बताया गया कि उसे दिल्ली में जिगोलो का प्रशिक्षण लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद वेबसाइट उसे ट्रेनर के पास भेजेगी। प्रशिक्षण में उसे यह सिखाया जाएगा कि महिलाओं की हाई प्रोफाइल पार्टियों में उनसे किस तरह बातचीत करनी है।

    इन पार्टियों के ड्रेस कोड से लेकर किस तरह व्यवहार करना होगा। सफल जिगोलो बनने को किस तरह सामने वाले को प्रभावित करना होता है, कुछ महीने तक इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्र ने झांसे में आकर बताए गए खाते में हजारों रुपये कई किश्त में जमा करा दिए। जब और रकम जमा कराने को कहा गया, तो उसे शक हुआ। साइबर सेल मामले की जांच करेगा।

    दिल्ली में सजती है जिगोलो की मंडी: दिल्ली में कई पॉश इलाकों में जिगोलो की मंडी सजती है। बताया जाता है इनमें साउथ एक्सटेंशन, जेएनयू रोड, कनॉट प्लेस एवं जनकपुरी काफी चर्चित हैं। इसके अलावा पब, कॉफी हाउस और डिस्को आदि में भी जिगोलो मिलते हैं।

    जिगोलो बनने की दी जाती है ट्रेनिंग: दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहर में कामयाब जिगोलो बनने की बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग कुछ वेबसाइट पर भी दी जाती है। सफल जिगोलो बनने की पहली शर्त किसी भी महिला की गोपनीयता को बरकरार रखना होता है।

    यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ 14 को अयोध्या से शुरू करेंगे प्रचार अभियान

    ड्रेस से होती है पहचान: जिगोलो की पहचान उनके गले पर बंधे रुमाल या पट्टे से होती है। कुछ हाई प्रोफाइल पार्टियों में रुमाल या पट्टे की जगह अब ड्रेस कोड ने ले ली है। पार्टी में उनकी पहचान पहले से तय कपड़ों से होती है।

    एक हजार से 30 हजार रुपये तक मिलते हैं: हाई प्रोफाइल पार्टी में महिलाएं जिगोलो को हायर करती हैं। इसके बदले उनको एक हजार से 30 हजार रुपये तक देती हैं। यह जिगोलो उनकी परिचित महिला के विश्वासपात्र होते हैं।

    यह भी पढ़ें: आयकर विभाग के रडार पर अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव, कई शहरों में छापे