Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती और नसीमुद्दीन पर मुकदमे को भाजपाइयों ने दी तहरीर

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2016 10:16 PM (IST)

    आगरा के जगदीशपुरा थाने में भाजपाइयों ने आज बसपा सुप्रीमो मायावती, नसीमुद्दीन, रामअचल राजभर, बसपा सचिव मेवालाल के खिलाफ तहरीर दी है।

    आगरा (जेएनएन)। लखनऊ में पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर के परिवार की महिलाओं खिलाफ अपशब्द का मामला बसपाइयों के गले की फांस बन गया है। बेटियों के अपमान और जातीय विद्वेष फैलाने के आरोप में आज जगदीशपुरा थाने पहुंचे भाजपाइयों ने बसपा सुप्रीमो मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचलराजभर, बसपा सचिव मेवालाल के खिलाफ मुकदमे को तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

    भाजपा पार्षद राजेश कठेरिया और जितेंद्र पाराशर के साथ आज भाजपा नेता थाने पहुंचे। दोनों पार्षदों ने तहरीर में कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान बसपाइयों ने भाजपा नेता की बहन-बेटी तथा पत्नी के खिलाफ नारेबाजी के दौरान अपशब्दों का प्रयोग किया। उसने आम लोगों के बीच वर्ग और जातीय भेद उत्पन्न कर तनाव पैदा किया। सामूहिक रूप से हिंसा के लिए भीड़ को उकसाया। उक्त लोगों ने खुलेआम भारतीय नारी की मर्यादा और इज्जत को तार-तार किया। भाजपा पार्षदों के मुताबिक इससे उन्हें ठेस पहुंची है। बसपा नेताओं ने जो किया, उससे उत्तर प्रदेश और देश में असुरक्षा तथा अराजकता का माहौल पैदा हुआ। इसके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती समेत सभी नेता तथा कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं। भाजपा पार्षदों के साथ तहरीर देने पहुंचे लोगों में राजकुमार पथिक, जितेंद्र भारद्वाज, मुकेश पालीवाल, राम कुमार भारद्वाज, सुधीर गोयल, बृजेश उपाध्याय, शिव कुमार, फरीद खान, अशफाक सैफी, राहुल तिवारी, लक्ष्मण शर्मा थे। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा तेज बहादुर सिंह ने बताया जिस आरोप में तहरीर दी है, उक्त मामले में लखनऊ में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। इसलिए तहरीर वहां भेज दी जाएगी।