Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Temple Unlocked: बिहारीजी के दर्शन को कोरोना का डर भूले लोग, सुबह से उमड़ रहा जनसैलाब

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2020 11:46 AM (IST)

    Banke Bihari Temple Unlocked सात माह बाद भक्तों के लिए खुले बांकेबिहारी मंदिर के पट। एक बार में पांच श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश सुबह और शाम चार सौ को ही प्रवेश। रविवार से बगैर आनलाइन पंजीकरण नहीं होंगे दर्शन आधारकार्ड भी लाना होगा।

    सात माह बाद खुले बिहारी जी के पट तो उमड़ा भक्तों का सैलाब।

    मथुरा, जेएनएन। ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया। शारदीय नवरात्र के पहले दिन आराध्य का दर खुला तो श्रद्धालु उमड़ पड़े। सुबह आठ बजे से दर्शन शुरू होने का समय निर्धारित था, लेकिन तड़के पांच बजे से ही श्रद्धालु मंदिर के बाहर एकत्र हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के अनलॉक की सूचना मिलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह पांच बजे से भक्त लाइन लगाकर इपने आराध्य दर्शन के लिए लालियत हैं। भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर के पट तय समय से देरी से खाेले जाने का निर्णय मंदिर प्रशासन द्वारा लिया गया है। पहले ही दिन ठाकुर जी का मंदिर खुलने में हो देरी हो रही है। सुबह साढ़े पांच बजे से इंतजार कर रहे मंदिर के सेवधिकारी को भी आठ बजे के बाद प्रवेश दिया गया है। खबर लिखे जाने तक ठाकुर जी की सेवा भी शुरू नहीं हो सकी है। मंदिर का गेट सुबह 7.49 पर खुल सका। 

    नौ बजकर सात मिनट पर दर्शन शुरू हुए। सबसे पहले पंजाब के संगरूर से आईं पुष्पा और उनके स्वजन ने दर्शन किए। कोरोना संक्रमण की वजह से श्रद्धालु सात माह से आराध्य के दर्शन नहीं कर पा रहे थे। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम को साढ़े पांच बजे से साढ़े नौ बजे तक मंदिर खुलना है। दोनों समय में केवल 400 श्रद्धालुओं को ही दर्शन कराए जाएंगे जबकि शनिवार सुबह ही श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में थी। लिहाजा काफी श्रदालुओं को बिना दर्शन के वापस लौटना पड़ा। मंदिर के बाहर व्यवस्था संभालने में पुलिस का भी पसीना छूट गया। मंदिर के बाहर काफी लंबी लाइन लगी। श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की से शारीरिक दूरी के नियम की भी धज्जियां उड़ गईं। अब मंदिर की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कराने वाले भक्तों को ही रविवार से दर्शन मिल सकेंगे। इसके लिए शनिवार शाम से पंजीकरण कराया जा सकेगा।

    बता दें कि ठाकुर बांकेबिहारी से दूर भक्तों का इंतजार अब खत्म हो गया है। करीब सात माह बाद शनिवार से भक्तों का ठाकुर जी दर्शन देने जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मंदिर प्रबंधन ने दर्शन की अब नई व्यवस्था की है। शनिवार सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम साढ़े पांच बजे से रात साढ़े नौ बजे तक ठाकुर जी भक्तों को दर्शन देंगे। एक दिन में सुबह 200 और शाम को दो सौ श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। लेकिन शनिवार शाम के बाद मंदिर की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कराने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि मंदिर में पांच श्रद्धालु ही एकबार में प्रवेश कर सकेंगे। गेट संख्या तीन से प्रवेश कर श्रद्धालु दर्शन के बाद गेट संख्या चार से बाहर निकलेंगे। दर्शन के लिए फूल-माला और प्रसाद श्रद्धालु नहीं ला सकेंगे। जिस वक्त ठाकुर जी की आरती होगी, उस वक्त में मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को नहीं रुकने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु का आधार कार्ड देककर ही प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क प्रवेश प्रबंधित है, मंदिर में जाने से पहले थर्मल स्कैनिंग होगी। मंदिर के अंदर की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन और बाहर की व्यवस्था पुलिस संभालेगी।

    ये भी रखें ध्यान

    -10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के साथ ही गर्भवती और संक्रमित बीमारी से ग्रसित श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा।

    -www.shreebankeybihari.com वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। शनिवार शाम से वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जा सकेगा।

    -मंदिर के बाहर सुबह 7 बजे से लगेगी लाइन। आठ बजे से पांच-पांच श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, मंदिर से पांच श्रद्धालु निकलने के बाद ही दूसरे पांच को प्रवेश मिलेगा।

    लागू रहेगी वन वे व्यवस्था

    बाजार में श्रद्धालुओं के लिए वन वे व्यवस्था लागू की गई है। वीआइपी रोड से श्रद्धालु जंगलकट्टी, दाऊजी मंदिर होते हुए गेट संख्या तीन पर आएंगे। वीआइपी रोड होते हुए बाहर निकलेंगे। इसी तरह विद्यापीठ से आने वाले पुलिस चौकी वाली गली से गेट संख्या 3 से प्रवेश कर गेट संख्या चार से निकलकर सनेहबिहारी मंदिर होते हुए विद्यापीठ पहुंचेंगे।