Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा हाईवे पर बस में 80 किलो चांदी की पायल लूटीं

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 11:16 AM (IST)

    बस के रुकते ही इनमें से दो बदमाश तमंचे लहराते हुए बस में अंदर आ गए, जबकि दो साथी बाइक पर ही रहे।

    आगरा हाईवे पर बस में 80 किलो चांदी की पायल लूटीं

    आगरा (जेएनएन)। एत्मादपुर हाईवे पर मंगलवार बदमाशों ने रोडवेज बस में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने चालक-परिचालक की कनपटी पर तमंचा तानकर बस को रोक लिया। सर्राफ के मुनीम से 80 किलो चांदी की पायल लूट लीं। इनकी कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस के साथ चल रहे साथियों की बाइक पर बैठकर भाग गए। मुनीम पायल गोरखपुर डिलीवरी देने ले जा रहा था। बल्केश्वर निवासी संजय अग्रवाल का मुनीम जितेंद्र दुबे मंगलवार शाम छह बजे 80 किलो चांदी की पायल लेकर कमला नगर बाइपास से बस में सवार हुआ। पायल दो बैग में थीं।

    बाइपास से मुनीम के साथ सवारी बनकर बैठे दो बदमाशों ने एत्मादपुर हाईवे स्थित बुढ़िया के ताल पर परिचालक किशनवीर और परिचालक केशव सिंह एवं भंवर सिंह की कनपटी पर तमंचा लगाकर बस रोक ली।

    गाड़ी के पीछे सफेद रंग और लाल रंग की बाइक पर चार बदमाश भी चल रहे थे। बस के रुकते ही इनमें से दो बदमाश तमंचे लहराते हुए बस में अंदर आ गए, जबकि दो साथी बाइक पर ही रहे।

    बदमाश मुनीम की सीट के नीचे रखे दोनों बैग लूटकर साथियों की बाइक पर बैठकर आगरा की ओर भाग निकले। बदमाशों के भागने के बाद चालक बस लेकर कस्बे के नगर पालिका कार्यालय पहुंचा।

    मुनीम ने पुलिस को फोन कर लूट की सूचना दी। हाईवे पर बस में 80 किलो चांदी की पायल लूटने की जानकारी पर आइजी रेंज मुथा अशोक जैन मौके पर पहुंच गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग कराई लेकिन वह हाथ नहीं आए।

    यह भी पढ़ें: वोट बैंक बचाने को मायावती ने लगाया 'मास्टर स्ट्रोक'

    मुनीम ने पुलिस को बताया लूटी गई चांदी की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। परिचालक ने बताया बस सोनोली जा रही थी, इसमें 35 सवारियां थीं। एसपी ने बताया बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में भी सिलेंगी राष्ट्रपति की पोशाकें!