Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छा रहा मोदी सरकार का दो वर्ष का सफर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 May 2016 01:01 AM (IST)

    आगरा: टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष किशन चंद जैन ने मोदी सरकार के दो वर्ष के सफर को अच्छा ब

    आगरा: टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष किशन चंद जैन ने मोदी सरकार के दो वर्ष के सफर को अच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी की स्वच्छ छवि, कठोर परिश्रम व सोच से प्रभावित जनमानस उनके सुशासन के वायदे पर विश्वास करने लगा है। असम में पहली बार कमल खिला है। अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने का प्रयास हुआ है। देश की विकास दर चाइना की विकास दर को पछाड़ने की तैयारी में है। इसके अलावा विदेशी निवेश को आकर्षित करने में भी चाइना को पीछे छोड़ दिया है। सरकार का घर-घर शौचालय अभियान लोकप्रिय हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण आवास व कृषि बीमा योजनाओं पर सक्रियता से कार्य चल रहा है। हालांकि महंगाई पर नियंत्रण बड़ी चुनौती है। मध्यम व निम्नवर्गीय जनता को राहत चाहिए। विदेशों में जमा काले धन की सच्चाई लोग जानना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें