Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहां गार्डन में बनेगा वाटर पार्क

    By Edited By: Updated: Thu, 04 Jul 2013 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, आगरा: ताजमहल के नजदीक स्थित शाहजहां गार्डन की सूखी पड़ी झील अब आकर्षण बनने जा रही है। वहां जल्द ही शहरवासी और सैलानी जल क्रीड़ा करते नजर आएंगे। पर्यटन विकास के प्रस्तावों की लंबी फेहरिस्त वाली ताजनगरी में अब पर्यटन आकर्षण का यह नया प्रस्ताव है। शाहजहां गार्डन में सूखी पड़ी वाटर बॉडी को फिर से जिंदा कर वाटर पार्क में तब्दील किया जाएगा। झील में बोटिंग भी कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहां पार्क को पर्यटन के लिहाज से अहम माना जाता है। ऐसे में इसके सुंदरीकरण और पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित करने के लिए कागजी घोड़े कई सालों से दौड़ रहे हैं। पूर्व में तत्कालीन महानिदेशक उप्र पर्यटन ने भी यहां फाउंटेन लेजर शो की संभावनाएं परखने के निर्देश दिए थे। सुंदरीकरण के लिए भी काफी धन खर्च किया जा चुका है। बीते सप्ताह जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने इस पार्क का निरीक्षण किया। पार्क में पुरानी झील बनी हुई है, जो पानी उपलब्ध न होने के कारण सूखी पड़ी है। वहीं यहां बनी वाटर बॉडी का स्वरूप ऐसा है कि उसे वाटर स्पो‌र्ट्स के लिए विकसित किया जा सकता है।

    अब डीएम ने पार्क के अंदर वाटर पार्क का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वाटर पार्क को पीपीपी मॉडल पर निजी विकासकर्ता से विकसित कराने की योजना है। इससे पहले झील को ट्यूबवेल के पानी से भर कर फिर से बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद वहां बोटिंग शुरू कराई जाएगी। इसके साथ ही पार्क में खाली पड़ी जगहों पर हरियाली विकसित करने और सुंदरीकरण का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।

    मॉर्निग वॉक को देना होगा शुल्क

    शाहजहां पार्क में जहां पर्यटन विकास की कसरत हो रही है, वहीं मॉर्निग वॉक को आने वाले शहरवासियों की जेब पर बोझ डालने की तैयारी भी कर ली गई है। यहां मॉर्निग वॉक के लिए लोगों को 50 रुपये महीने के हिसाब से शुल्क अदा करना होगा। डीएम के आदेश के बाद यह शुल्क अगले कुछ दिनों में प्रभावी हो जाएगा।

    शाहजहां गार्डन में बनी झील और वाटर बॉडी बहुत आकर्षक है। इसे वाटर पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है।

    जुहेर बिन सगीर, डीएम

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर