Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थीम पार्क को रियायत देगी सरकार

    By Edited By: Updated: Mon, 10 Jun 2013 01:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, आगरा: फिल्म अभिनेता संजय खान के ड्रीम प्रोजेक्ट सेवन सिटीज पर नाम बदलकर आगे बढ़ रही सरकार ने अब कसरत और तेज कर दी है। थीम पार्क के लिए जमीन चिन्हित होने के बाद अब इस प्रोजेक्ट के लिए रियायतों की बारिश करने की तैयारी है। इसके तहत प्रमुख करों, शुल्क आदि में छूट देने के प्रस्ताव हैं, जिन पर मंथन चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय खान ने यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक सेवन सिटीज थीम पार्क बनाने का प्रस्ताव सौंपा था। इसके लिए एत्मादपुर पर कुबेरपुर के पास भूमि चिन्हित होने के बाद अब प्रोजेक्ट पर सेवन सिटीज के बजाए थीम पार्क के नाम से कार्रवाई चल रही है। प्रोजेक्ट के लिए उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआइडीसी) को नोडल एजेंसी बनाया गया है। प्रोजेक्ट को लेकर बीती छह जून को लखनऊ में बैठक बुलाई गई थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रोजेक्ट के करों आदि में रियायत का मुद्दा उठाया गया। कहा गया कि यदि प्रोजेक्ट को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत आगे बढ़ाना है तो रियायत दी जानी चाहिए। इसके बाद रियायत की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

    सूत्रों के मुताबिक अब प्रोजेक्ट के लिए वैट, कैपीटल गुड्स और एक्साइज ड्यूटी आदि में अलग- अलग छूट दिए जाने और शुल्क मुक्ति प्रदान करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। संजय खान ने जो प्रस्ताव दिया था, उसमें भी विभिन्न प्रकार के करों, शुल्क आदि में भारी रियायत व कर मुक्ति की मांग की गई थी। सूत्रों की मानें तो प्रस्ताव में लगभग उसी जैसी रियायतों को शामिल किया गया है। इस प्रस्ताव पर विचार के लिए 17 जून को लखनऊ में बैठक बुलाई गई है।

    चाहिए दो हजार एकड़ जमीन

    इसके तहत भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर केंद्रित 'थीम पार्क' परियोजना विकसित करने की योजना है। इसमें सिंधु घाटी की सभ्यता से लेकर 1857 की क्रांति तक की थीम पर आधारित सात पार्क बनने हैं। साथ में गेमिंग जोन, 10 हजार सीटों का कन्वेंशन सेंटर, मूवी थियेटर आदि के साथ सात होटल, एक निजी एयरपोर्ट, मोनो रेल भी बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन की जरूरत है। हालांकि इसके तहत डेढ़ से दो हजार एकड़ तक भूमि अधिग्रहित करने की योजना है। शेष भूमि को बाद में पर्यटन संबंधी गतिविधियों आदि के विकास के लिए आरक्षित किया जाएगा।

    कंसल्टेंट की राय का भी इंतजार

    प्रोजेक्ट के लिए यूपीएसआइडी ने दिल्ली की एक एजेंसी को अनुबंधित किया है। उससे राय मांगी गई है कि भूमि अधिग्रहण और प्रोजेक्ट के लिए किस प्रकार की अनुमति- अनापत्ति की जरूरत होगी? प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाए और प्रोजेक्ट के लिए पीपीपी मॉडल कैसा होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक अब रियायतों की रूपरेखा तैयार करने के साथ कंसलटेंट एजेंसी की राय का भी इंतजार किया जा रहा है।

    थीम पार्क प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्रवाई चल रही है। इसके लिए लगातार उच्च स्तरीय बैठक हो रही हैं। जल्द ही प्रोजेक्ट का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

    जुहेर बिन सगीर, डीएम

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर