Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा- इनर रिंग रोड पर फिर धीमी रफ्तार

    By Edited By: Updated: Sun, 09 Jun 2013 10:22 PM (IST)

    - लखनऊ में बैठक के बाद तेज हुई थी कार्रवाई

    - किसानों के विरोध के बाद ठंडी पड़ी कोशिश

    जागरण संवाददाता, आगरा: इनर रिंग रोड को लेकर तेज हुई कार्रवाई की रफ्तार फिर धीमी पड़ गई है। लखनऊ में बैठक और प्री बिड कॉन्फ्रेंस के बाद आगरा विकास प्राधिकरण प्रोजेक्ट के लिए भूमि को कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा था, परंतु किसानों ने विरोधी तेवर दिखा दिए। अब अधिकारी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना एक्सप्रेस वे के साथ तैयार हुई इनर रिंग रोड के निर्माण की योजना शुरुआत से अटक-अटक कर आगे बढ़ रही है। पिछले दिनों लखनऊ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट के जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। कुछ दिन पूर्व प्री बिड कॉन्फ्रेंस भी हुई, परंतु उसमें हर विकासकर्ता ने भूमि की स्थिति का सवाल उठाया। अधिकारियों के पास कोई उसका कोई जवाब नहीं था, क्योंकि प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित भूमि पर अब तक भौतिक कब्जे की कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं बड़ी संख्या में करार होना भी बाकी है। ऐसे में कॉन्फ्रेंस के बाद कमिश्नर ने बैठक कर एडीए को भूमि पर कब्जे की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए थे। यह हलचल शुरू होते ही विरोध का सिलसिला शुरू हो गया।

    प्रभावित गांवों के ज्यादातर किसानों ने सड़क किनारे की भूमि का भू उपयोग परिवर्तित कराने की शर्त रख दी। वहीं एत्मादपुर में किसानों ने पंचायत कर योजना के विरोध का एलान कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, किसानों के इस रुख के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की रफ्तार रोक दी है। सबसे पहले किसानों का मन टटोला जा रहा है। इसके लिए कुछ किसान नेताओं से वार्ता भी की गई है। सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की मौजूदगी में अधिकारियों ने पार्टी से जुड़े कुछ किसान नेताओं से प्रोजेक्ट को लेकर सहयोग की बात भी कही थी।

    --

    इनर रिंग रोड प्रोजेक्ट पर कार्रवाई चल रही है। किसानों का रुख भी सकारात्मक है। जल्द की इसका कार्य शुरू कराया जाएगा।

    अजय चौहान, उपाध्यक्ष एडीए

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर