चालीस करोड़ से चमकेंगी शहर की दो सड़कें
जागरण संवाददाता, आगरा: गुजरने वालों को गांव की पगडंडी सा अहसास कराने वाले शहर के दो प्रमुख रास्तों की सूरत जल्द बदलने जा रही है। इन रास्तों के चौड़ीकरण से लेकर मरम्मत और सुंदरीकरण पर 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें से 20 करोड़ अवमुक्त भी हो चुके हैं। अब इन मार्गो के सुधार की रूपरेखा तय की जा रही है।
यमुना किनारा रोड शहर के प्रमुख मार्गो में शामिल है। सैलानियों का आवागमन भी इस मार्ग पर सर्वाधिक होता है। यमुना एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद इस पर सैलानियों की आमद और बढ़ गई है। परंतु इस समय यह सड़क बदहाल है। जगह-जगह गड्ढे, टूटे डिवाइडर आदि इसकी दुर्दशा बयान करते हैं। ऊपर से सीवर लाइन की खुदाई आदि से भी सड़क की हालत खराब हो चुकी है।
जबकि एमजी रोड के विकल्प के तौर पर तैयार किए गए एमजी-2 मार्ग का इससे भी बुरा हाल है। इस रोड पर करीब 60 फीसद से ज्यादा हिस्से में सफर मुश्किल भरा है। बड़े-बड़े गड्ढे और जलभराव का सिलसिला पूरे मार्ग पर है। सड़क कई जगह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। पूर्व में इन सड़कों के सुधार के लिए पथकर से 40 करोड़ रुपये खर्च करने पर सहमति बनी थी।
अब इसे स्वीकृति दे दी गई है और पहली किश्त के रूप में 20 करोड़ रुपये (दोनों सड़कों के लिए 10-10 करोड़ रुपये) जारी भी कर दिए गए हैं। इस राशि से इन सड़कों को नये सिरे से बनाया जाएगा। फुटपाथ, डिवाइडर आदि का निर्माण और सुंदरीकरण भी कराया जाएगा।
---
यमुना किनारा रोड और एमजी-2 रोड के लिए 20 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। सड़कों के सुधार का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। इसके लिए कार्रवाई चल रही है।
जुहेर बिन सगीर, डीएम
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।