Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 करोड़ से बनेगा लोहिया पार्क

    By Edited By: Updated: Fri, 03 May 2013 11:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, आगरा: ताजनगरी में 17 एकड़ भूमि में बन रहा लोहिया पार्क ताजनगरी में नए पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित होगा। शुक्रवार को पर्यटन मंत्री ने पार्क के कार्यो का निरीक्षण कर इस संबंध में निर्देश दिए। शिल्पग्राम और ताजखेमा के उच्चीकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने दोपहर करीब तीन बजे ताजनगरी में एडीए हाइट्स के पास बन रहे लोहिया पार्क के निरीक्षण को पहुंचे। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस पार्क में फाउंटेन आधारित लेजर शो, झील में वोटिंग, ओपन एयर थियेटर, एक ऑडीटोरियम आदि बनाए जाएंगे। पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को पार्क में विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाने और कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए।

    इसके बाद शिल्पग्राम के निरीक्षण में वर्तमान स्थिति पर नाराजगी जताई। यहां भवनों और सुविधाओं का हाल सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद ताज खेमा में पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारी और पार्टी नेता साथ थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर