20 करोड़ से बनेगा लोहिया पार्क
जागरण संवाददाता, आगरा: ताजनगरी में 17 एकड़ भूमि में बन रहा लोहिया पार्क ताजनगरी में नए पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित होगा। शुक्रवार को पर्यटन मंत्री ने पार्क के कार्यो का निरीक्षण कर इस संबंध में निर्देश दिए। शिल्पग्राम और ताजखेमा के उच्चीकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने दोपहर करीब तीन बजे ताजनगरी में एडीए हाइट्स के पास बन रहे लोहिया पार्क के निरीक्षण को पहुंचे। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस पार्क में फाउंटेन आधारित लेजर शो, झील में वोटिंग, ओपन एयर थियेटर, एक ऑडीटोरियम आदि बनाए जाएंगे। पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को पार्क में विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाने और कार्य जल्द कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद शिल्पग्राम के निरीक्षण में वर्तमान स्थिति पर नाराजगी जताई। यहां भवनों और सुविधाओं का हाल सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद ताज खेमा में पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारी और पार्टी नेता साथ थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।