इनर रिंग रोड को मिला हुडको से लोन
जागरण संवाददाता, आगरा: इनर रिंग रोड के प्रति मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रुख देखते हुए आगरा विकास प्राधिकरण ने तेजी से कोशिशें शुरू कर दी हैं। काम पूरा करने के लिए सबसे बड़ी मुश्किल माने जा रहे वित्तीय संकट को भी दूर कर लिया गया है। एडीए उपाध्यक्ष अजय चौहान ने बताया कि इनर रिंग रोड के लिए हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) से सौ करोड़ रुपये लोन मंजूर हो गया है। अब काम के साथ लोन की किश्त मिलना शुरू हो जाएगी। श्री चौहान ने बताया कि इसके अलावा सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर अनापत्ति प्रमाण पत्र पर चर्चा की गई है। जल निगम, ग्रीन गैस लिमिटेड, नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी मिल चुकी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, रेलवे, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग, पावर ग्रिड और भारतीय संचार निगम लिमिटेड को जल्द ही एनओसी जारी करने के लिए कहा गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।