Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा को एयरो स्पो‌र्ट्स नोड, 25 करोड़ मंजूर

    By Edited By: Updated: Tue, 19 Feb 2013 07:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, आगरा: ताजनगरी का आसमान जल्द ही हवाई करतबों से गुलजार होगा। एयरोस्पो‌र्ट्स नोड (स्थल) की यहां स्थापना की जाएगी। इसके लिए ताज नगरी की सैफई से प्रतिस्पर्धा चल रही थी, जिसमें आखिर जीत मिली। साथ ही उप्र पर्यटन विभाग का हीलियम बैलून प्रोजेक्ट भी जल्द शुरू होने जा रहा है। इसमें ताज के नजदीक शिल्पग्राम और विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी में सैलानियों को गुब्बारे से आसमान की सैर कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र के पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वह यहां ताज महोत्सव का उद्घाटन करने आए थे। उन्होंने बताया कि ताजनगरी और यहां का पर्यटन उद्योग प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। मंगलवार को पेश किए गए बजट में एयरो स्पो‌र्ट्स नोड आगरा में बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। पूर्व में सेना द्वारा पेश प्रस्ताव में आगरा और सैफई दो विकल्प सुझाए गए थे। जागरण ने दो दिन पूर्व इसके लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद आगरा के पर्यटन उद्यमी और जन प्रतिनिधि आगरा की पैरवी में जुटे थे।

    पर्यटन मंत्री ने बताया कि बजट में ताजगंज प्रोजेक्ट के लिए भी 25 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलते ही यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा।

    प्रदेश सरकार ताजनगरी में सैलानियों की आमद एक करोड़ सालाना तक करने की कोशिश में है। इसके लिए जल्द ही आक्रामक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह, कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री रामसकल गुर्जर, महानिदेशक उप्र पर्यटन मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

    हीलियम बैलून प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा

    हीलियम बैलून प्रोजेक्ट के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस योजना का कैबिनेट नोट तैयार हो चुका है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। इसके तहत ताज के नजदीक शिल्पग्राम और फतेहपुर सीकरी स्मारक के नजदीक हीलियम गैस के बैलून में सैलानियों को सैर कराई जाएगी। बनारस में भी हीलियम बैलूनिंग का प्रस्ताव है।

    ताज के नजदीकी वन क्षेत्र में जल्द पर्यटन विकास

    पर्यटन मंत्री ने बताया कि ताज के नजदीकी वन क्षेत्र के पर्यटन विकास को बने प्रोजेक्ट पर भी जल्द काम शुरू कराया जाएगा।

    हवाई ईंधन सस्ता करने पर वाणिज्य कर विभाग नहीं राजी

    एयर टरबाइन फ्यूल (हवाई ईंधन) पर वैट की दर घटाने के सवाल पर उन्होंने कहा इसके लिए वाणिज्य मंत्रालय ने इन्कार कर दिया है। परंतु जल्द फिर से बैठक कर इस पर सहमति का प्रयास किया जाएगा।

    --

    अपना इलाका तो बचा लें अजित

    आगरा: आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नये सिविल टर्मिनल निर्माण को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह द्वारा प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करने और सैफई में हवाई अड्डे के संबंधी टिप्पणी के सवाल पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि अजित सिंह पहले अपना इलाका तो बचा लें। उनका इशारा बागपत क्षेत्र के विकास से था। वहीं फिर बिना एक-दूसरे की तुलना किए बोले कि सैफई को देख लें, यह अकेला ऐसा गांव है जो शहर के रूप में विकसित हुआ है।

    यह भी मांग की कि सिविल टर्मिनल के लिए अजित आधा बजट दें, परंतु वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सर्वे का काम चल रहा है, यह भी सरकार की प्राथमिकता में है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर