पर्यटन के मानचित्र पर चमकेगा बटेश्वर
जेएनएन, आगरा: जल्द ही पर्यटन के मानचित्र पर बटेश्वर चमकेगा। इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिव ने तीर्थ का जायजा लिया। साथ ही चंबल की वादियों में पहुंचकर घड़ियालों को निहारा।
बटेश्वर: मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुख्य सचिव राकेश गर्ग और पर्यटन सचिव मनोज कुमार सीधे बटेश्वर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने गोकुल नाथ मंदिर के कुंज की छत पर चढ़कर यमुना किनारे 101 मंदिरों की श्रृंखला को देखा। पुराने जीर्णशीर्ण हालत में पड़े मंदिरों किला आदि की जानकारी चंबल सफारी के डायरेक्टर आरपी सिंह से ली। उन्होंने बटेश्वर तीर्थ को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर सिद्धांतत: सहमति जताई और पर्यटन विभाग से प्रस्ताव तैयार करने को कहा। दौरे में प्रमुख सचिव के साथ डीएफओ एनके जानू, डीएफओ चंबल सेंचुरी सुजाय बनर्जी, एसडीएम बाह रामजी लाल, आर पी सिंह चंबल सफारी, तहसीलदार बाह आर एस धर द्विवेदी, रेंजर बाह जी डी राय, सीओ बाह रत्नेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
चंबल की वादियों का उठाया लुत्फ
बाह: मंगलवार दोपहर डीएफओ एन के जानू प्रमुख सचिव अशोक गर्ग व डीएफओ सुजा बनर्जी जैतपुर ब्लाक के खेड़ा राठौर थाना अंतर्गत नदगांव घाट पर पहुंचे। इन्होंने चंबल नदी में चल रही घड़ियाल परियोजना को मोटरवोटर पर बैठकर नजदीकी से देखा। डाल्फिन आदि के मनमोहक नजारे भी देखे। उनके साथ एसडीएम बाह रामजी लाल, सीओ बाह आदि थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।