Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन हाईटेक सिटी का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2014 08:19 PM (IST)

    Hero Image

    कानपुर, स्टाफ रिपोर्टर: कानपुर, चोला (बुलंदशहर) और इलाहाबाद के लिए हाईटेक सिटी की आधारशिला मुख्यमंत्री खुद रखेंगे। कानपुर में गंगा बैराज के पास प्रस्तावित हाईटेक सिटी की भूमि को लेकर किसानों से अभी विवाद है, लेकिन शासन ने माह के अंत तक इसे सुलझाने के लिए कहा है ताकि चुनाव आचार संहिता जारी होने से पहले सिटी की स्थापना हो सके। यदि ये तीनों सिटी स्थापित होती हैं तो इनमें करीब पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा बैराज के पास 1151 एकड़ में सिटी प्रस्तावित है। इसमें करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। स्पेशल व्हीकल परपज की तर्ज पर इसका विकास होगा। बुलंदशहर में करीब 26 सौ एकड़ में सिटी बसाई जाएगी। यहां किसानों को मुआवजा राशि बांटने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। यहां करीब दो हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसी तरह इलाहाबाद के नैनी में उद्योग निदेशालय से 12 सौ एकड़ भूमि ली गई है। यहां डेढ़ हजार करोड़ के निवेश की संभावना है। चूंकि तीनों ही क्षेत्र डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर परियोजना के किनारे हैं ऐसे में निवेश में कोई परेशानी नहीं है। तमाम बड़े औद्योगिक घराने यहां अभी से ही निवेश के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास की सहमति दिए जाने के बाद यूपीएसआईडीसी प्रबंधन भी समारोह के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है।

    ये सुविधाएं होंगी

    30 से 35 मंजिला मकान होंगे, प्रदर्शनी के लिए वाल मार्ट की सुविधा होगी। टू स्टार, थ्री और फाइव स्टार होटल, इंटरमीडिएट तक के स्कूल, सिटी के चारों ओर घुमावदार कांच की इमारतों में वाहनों के शोरूम होंगे। अंडरग्राउंड वायरिंग, आप्टिकल फाइबर, गैस आपूर्ति, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनेगा। हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल भी होगा। वर्टिकल मैन्युफैक्चरिंग फ्लैटेड स्ट्रक्चर के आधार पर बनने वाली इमारतों में सूचना प्रौद्योगिकी, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग, वित्तीय सेवाएं, वस्त्र आदि सेक्टरों की कंपनियों के दफ्तर होंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर