Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम बजट 2016-17: जेटली ने कृषि क्षेत्र को आवंटित किए 35984 करोड़ रुपये

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Feb 2016 01:14 PM (IST)

    कृषि क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 35984 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके तहत 17.5 लाख हैक्टेयर भूमि को सिंचाई के क्षेत्र में लाया जाएगा।

    Hero Image

    नर्इ दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज वर्ष 2016-17 के लिए आम बजट पेश किया है। अपने बजट भाषण में उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए नई और खास योजनाओं की भी घोषणाएं की गई हैं। कृषि क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 35984 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वर्ष 2015-16 के दौरान वित्त मंत्री ने इस क्षेत्र के लिए 8.5 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत 17.5 लाख हैक्टेयर भूमि को सिंचाई के क्षेत्र में लाया जाएगा। जेटली ने उम्मीद जताई है कि इसके लिए जारी कई प्रोजेक्ट इस वर्ष पूरे कर लिए जाएंगे। सिंचाई प्रोजेक्ट्स के लिए उन्होंने 17000 करोड़ रुपये अावंटित किए हैं। उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए पांच लाख हैक्टेयर भूमि रखने और दो नई स्कीम की भी घोषणा की है।

    किसानों की फसल को सुरक्षित बनाए रखने और फसल खराब होने की स्थिति में उसका मुआवजा देने के मकसद से भी सरकार ने फसल बीमा योजना शुरू की है। इसके लिए 5500 करोड़ रुपये का अावंटन किया गया है। वहीं किसानों को इस वित्त वर्ष में नौ लाख करोड़ का कृषि ऋण देने का प्रावधान है। इसके अलावा मनरेगा के लिए 38599 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। किसानों के लिए ई-प्लेटफार्म की शुरुआत की जाएगी।

    आम बजट 2016-17: जेटली ने की जन औषधि स्टोर खोलने की घोषणा

    किसानों के कल्याण के लिए जेटली ने 35,984करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जारी स्वच्छता मिशन के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए उन्होंने 19,000 करोड़ रुपये दिए हैं। नाबार्ड के लिए वित्त मंत्री ने बीस हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

    पढ़ें: आम बजट 2016 की अब तक की अहम घोषणाएं

    ईपीएफ पर बड़ा ऐलान, पहले तीन साल तक कर्मचारियों का पैसा सरकार ही देगी

    शहरी विकास और रोजगार बढ़ाने पर होगा काम मनरेगा में सर्वाधिक आवांटन