लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया आम बजट,विपक्ष का हंगामा
वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को सुबह 11 बजे अपना तीसरा चुनौतीपूर्ण आम बजट पेश कर दिया।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को सुबह 11 बजे अपना तीसरा चुनौतीपूर्ण आम बजट पेश कर दिया। जेटली और उनके सहयोगी वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बजट पेश करने से पहले कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया। कैबिनेट ने बजट को औपचारिक रुप से मंजूरी दे दी। बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि मौजूदा दौर में विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस दौर में भी भारत की आर्थिक नीतियों को पहचान मिली है। जेटली ने अपने शुरुआती भाषण में शेर पढ़ते हुए कहा कि 'कश्ती चलानेवालों ने जब हार कर दी पतवार हमें, लहर लहर तूफान मिले , फिर भी दिखाया है हमने सबको कि इन हालात में हमे आता है दरिया करना पार हमें'। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार किसानों के लिए विशेष रुप से ध्यान देगी। इसके चलते आनेवाले पांच सालों में किसानों की आमदानी दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।
किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं
गौरतलब है कि एक के बाद एक सूखे की वजह से ग्रामीण क्षेत्र दबाव में है। सरकार ने परंपरागत कृषि विकास योजना, ऑर्गैनिक चेन फार्मिंग जैसी योजनाओं के तहत करीब 400 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। वित्त मंत्री ने नाबार्ड को 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया ताकि वह कृषि व किसानों के लिए योजनाओं को लागू कर सके ।
जेटली ने कृषि और किसान कल्याण के लिए 35,984 करोड़ रूपए का आवंटन का एलान किया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मिशन मोड में लागू किया जाएगा। प्राकृतिक आपदाओं से फसल में होने वाले नुकसान के लिए सरकार ने फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़ रुपए के प्रावधान का एलान किया। गांवों की स्थिति में सुधार के लिए 1 मई 2018 तक सभी गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। व्यापक रुप से कृषि क्षेत्र की बात की जाए तो सरकार ने 87,765 करोड़ रुपए का प्रावधान किया।
शिक्षा के लिए
प्रधानमंत्री मोदी के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक स्वच्छ भारत मिशन के लिए वित्त मंत्री जेटली ने 9 हजार करोड़ रुपए का एलान किया। शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधार के लिए 62 और नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे।
सरकार ने गैस सब्सिडी छोड़ने वालों को ध्नयवाद दिया। जेटली ने जानकारी देते हुए कहा कि अबतक 75 लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ी है।
स्वास्थ
स्वास्थय के क्षेत्र में वित्त मंत्री सरकार ने नई स्वास्थ्य योजना का एलान किया। इसके तहत हर परिवार को एक लाख तक की मेडिकल सुविधाएं दी जा सकेंगी। जन औषधि योजना के लिए 2016-17 में 300- दवाई की दुकानें शुरू की जाएंगी। सीनियर सिटीजन का ध्यान रखते हुए सरकार ने अतिरिक्त 30000 रुपए की स्वास्थ्य सेवाओं में छूट देने का एलान किया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग
देश के राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए सरकार ने इस बजट में विशेष एलान किया है। इसके तहत 55 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा। जेटली ने नए वित्तीय वर्ष में नैशनल हाइवेज को 10,000 किलोमीटर और स्टेट हाइवेज को 50 हजार किलोमीटर तक बढ़ाए जाने की घोषणा की।
इंफ्रास्ट्रक्चर
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 2,21,246 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है । वित्त मंत्री ने अहम एलान करते हुए कहा कि कर्मचारियों का पीएफ तीन साल तक सरकार देगी। ईपीएफ के लिए 1000 करोड़ रुपये का फंड देगी।
विनिवेश
सरकार ने विनिवेश संबंधी नीतियों के लिए नए विभाग के नाम का एलान करते हुए कहा कि इसका नाम 'दीपम' होगा। देश में 160 हवाई अ्डडों का विकास किया जाएगा।
मुद्रा योजना
पीएम की बहुप्रतीक्षित योजनाओं में से एक मुद्रा योजना के लिए इस बजट में 1 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इससे 2.5 करोड़ लोगों को जोड़ने की योजना है।
सरकारी बैंको के लिए अहम एलान
बजट में सरकारी बैंकों के लिए 25 हजार करोड़ रुपए का फंड रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर और जरूरत पड़ेगी तो उसके संसाधन तलाशे जाएंगे। सरकारी बैंकों में 50 फीसदी तक हिस्सेदारी करने पर विचार की बात जेटली ने कही।
बीते दिनों में दालों की बढ़ी कीमतों से सबक से लेते हुए जेटली ने बफर स्टॉक की व्यवस्था की बात कही।
आयकर स्लैब में बदलाव नहीं
सरकार ने आयकर की स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। पांच लाख तक की आय वालों को तीन हजार रुपए तक का फायदा होने की बात कही। 5 लाख से कम आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं को 87 ए के तहत 3 हजार रुपए की टैक्स छूट मिलेगी।
किराये पर रहने वालों को राहत का एलान करते हुए सरकार ने 80GG की लिमिट 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी ।
जेटली ने कॉरपोरेट टैक्स को धीरे-धीरे खत्म करने का एलान किया।
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लिए सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि इस संबंध में कमेटी बना दी गई है।
स्टार्टअप के लिए सरकार की बड़ी घोषणा
सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक स्टार्टअप के लिए वित्त मंत्री ने अहम एलान करते हुए कहा कि अगर कोई संपत्ति बेचकर स्टार्टअप शुरू करेगा तो उस पर कैपिटेल गेन टैक्स नहीं लगेगा।
नए मकान खरीदने वालों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मकान की कीमत 50 लाख से ज्यादा नहीं है तो आपको ब्याज में 50 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। 35 लाख तक के होमलोन पर 50 हजार रुपए की छूट प्रदान की जाएगी।
ये हुए महंगे
हर तरह की गाड़ियां महंगी हुई हैं। 10 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली कार महंगी हो गई हैं। एसयूवी गाड़ी पर 4 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया। डीजल गाड़ियों पर 2.5 फीसद टैक्स लगाया गया है।
सभी तंबाकू उत्पाद महंगे हो गए हैं। सरकार ने 10 से 15 फीसद एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का एलान किया है।
ब्रांडेड कपड़े महंगे हो गए हैं। सोने और हीरे के गहने महंगे हुए।
बजट पर टिकी निगाहें, ऐसे तैयार होता है आम बजट
तस्वीरें: आम बजट पेश करने से पहले नार्थ ब्लॉक पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली
आयकर स्लैब में नहीं, छूट में कुछ बदलाव के आसार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।