सिंगलिया पर्वतीय क्षेत्र को देखना दुर्लभ नहीं

गंगटोक। सिक्किम में हिमालय के सिंगलिया पर्वतीय क्षेत्र के मनोरम दृश्यों को पर्यटक अब नजदीक से निहार सकेंगे जो पहले दुर्गम मार्ग की वजह से संभव नहीं था। पश्चिम सिक्किम के अटरे गांव से नेपाल तक एक सड़क निर्माणाधीन है जो पर्यटकों को इस अद्भुत प्राकृतिक छटा से रूबरू कराने में मददगार होगी। पश्चिमी सिक्किम जिले के कलक्टर शांता प्रधान ने कहा कि यह सड़क बन जाने के बाद उन पर्यटकों का सपना साकार होगा जो इस पर्वतीय क्षेत्र तक जाना चाहते थे, दुर्गम मार्ग होने के कारण अपनी यात्रा अटरे गांव में ही समाप्त करने को मजबूर हो जाते थे। उन्होंने बताया कि नेपाल की तरफ सड़क का हिस्सा लगभग पूरा हो चुका है। यह सिक्किम की सीमा से महज ढाई किलोमीटर दूर है। भारत की तरफ वाले हिस्से पर काम चल रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।