Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yu Yureka Black आज भारत में होगा लॉन्च, 10000 रुपये से कम हो सकती है कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 09:00 AM (IST)

    Yu Yureka Black स्मार्टफोन आज भारत में 10000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है

    Yu Yureka Black आज भारत में होगा लॉन्च, 10000 रुपये से कम हो सकती है कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स आज अपना Yu Yureka Black स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट्स भेजना शुरु कर दिए हैं। मीडिया इनवाइट में इस फोन की एक तस्वीर दी गई है जिसके साथ "Yureka is Back with Black" टैगलाइन दी गई है। साथ ही इसमें "Break rules. Shatter stereotypes." भी लिखा गया है। इसमें #BlackAintForAll हैशटैग दिया गया है। खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। साथ ही यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं। यह फोन मैटेलिक यूनिबॉडी के साथ डिजाइन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हो सकते हैं फीचर्स:

    यह फोन 4जी VoLTE को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया होगा। इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 होगा। यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस हो सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है।

    आपको बता दें कि इससे Yu Yureka स्मार्टफोन को साल 2014 में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि पुराने वर्जन के मुकाबले इस फोन में ज्यादा दमदार फीचर्स और शानदार लुक दिया जा सकता है। वहीं, अगर Yu द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो कंपनी ने 2 साल में 9 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। और इसके दो फोन्स Yureka S और Yunique Plus को अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया था।

    यह भी पढ़ें:

    आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करें और भुगतान करें बाद में, जल्द पेश होगी ये सर्विस

    गूगल प्ले स्टोर पर Judy मालवेयर का अटैक, कैसे जानें आपकी एंड्रायड डिवाइस सुरक्षित है या नहीं

    लेनोवो को मोबाइल बिजनेस में बड़ा घाटा, अब हाई-एंड मार्किट में रहेगा फोकस