Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 हजार रुपये में मिलेगा 5हजार रुपये वाला 4जी स्मार्टफोन! जानें क्या है माजरा

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 04:37 PM (IST)

    अगर आप 4जी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आने वाले दिनों में 4जी स्मार्टफोन की कीमतें और ज्यादा गिर सकती है। आज जिस फोन की कीमत 5हजार रुपये है आगामी सालों में वह आपको महज 2हजार में भी मिल जाएगा

    अगर आप 4जी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आने वाले दिनों में 4जी स्मार्टफोन की कीमतें और ज्यादा गिर सकती है। दरअसल मार्केट में इन दिनों 4जी स्मार्टफोन की कीमतें कम हो रही है। अगर यही हाल रहा तो आज जिस फोन की कीमत 5हजार रुपये है आगामी सालों में वह आपको महज 2हजार में भी मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: फ्लिपकार्ट के नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन से मासिक किस्तों में खरीदें मनचाहा सामान

    क्यों घट रही है 4जी फोन की कीमतें
    उपभोक्ता 4जी फोन पर उपलब्ध हाई स्पीड ब्रॉडबैंड को एक्सेस कर सकेंगे। दरअसल पिछले कुछ समय से 4जी स्मार्टफोन के मार्केट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला क्योंकि चीनी कंपनियों ने कम कीमत पर 4जी फोन निकाले, इससे नामी ब्रैंड्स को भी घुटने टेकने पड़े और अपने 4जी फोन्स की कीमतों में कमी करनी पड़ी। गौरतलब है कि 4जी को भारत में लाइमलाइट में लाने का काम भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर ने जमकर किया। इतना ही नहीं,रिलायंस की 4जी जियो सेवा का भी लोगों में क्रेज है।

    पढ़े: चोरी होने के बाद भी ट्रैक कर सकेंगे अपने फोन की लोकेशन, जानें कैसे

    चीन की फिक्कॉम ऐसी पहली कंपनी बन गई है जिसने 4जी स्मार्टफोन को 4 हजार से भी कम कीमत में लांच किया। प्राप्त खबरों के अनुसार, एक टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले साल इसी समय सबसे सस्ता स्मार्टफोन 8 हजार में मिल रहा था, लेकिन महज 1साल के अंतर पर ही 4जी स्मार्टफोन की कीमत में 4हजार रुपये की कमी आ गई।

    बस इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर मार्केट में इसी तरह कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा रही तो आने वाले समय में 4जी स्मार्टफोन की कीमतें संभवत: हर साल गिरेंगी और यह भी संभव है कि साल 2016 के आखिर तक 4जी फोन 2700 रुपये में मिले।