Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप सोच भी नहीं सकते आपकी तस्वीरों का कैसे हो सकता है इस्तेमाल!

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2016 05:11 PM (IST)

    आपके स्मार्टफोन में सेव फोटोज का आप क्या करते है? यकीनन ये आपकी खूबसूरत यादें है इसलिए फेसबुक और व्हाट्स एप पर शेयर करने के अलावा इनका आप क्या इस्तेमाल कर सकते है? नहीं सोच पा रहे न! आज आपको बताते है इनका अनोखा इस्तेमाल

    आपके स्मार्टफोन में सेव फोटोज का आप क्या करते है? यकीनन ये आपकी खूबसूरत यादें है इसलिए फेसबुक और व्हाट्स एप पर शेयर करने के अलावा इनका आप क्या इस्तेमाल कर सकते है? नहीं सोच पा रहे न! डोंट वरी आज हम आपको बताते है कि अपने फोन में सेव फोटोज से आप और क्या कर सकते है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: फ्री में किसी भी मोबाइल नंबर पर ऐसे करें बात, न इंटरनेट न एप की जरूरत

    1. स्मार्टफोन में सेव फोटोज को लकड़ी के बॉक्स पर प्रिंट करके सुंदर सा गिफ्ट बॉक्स तैयार कर सकते है।

    2. आप अपनी फोटोज को सर्विंग ट्रे पर प्रिंट करवा कर उसे यादगार बना सकते है। इसका इस्तेमाल निजी सामान रखने में किया जा सकता है।

    3. अपने सोने के तकिए पर आप इन फोटोज को प्रिंट करवाकर हमेशा के लिए सेव कर सकते है।

    4. अपने फोटोज के साथ अपने टोस्टर को कस्टमाइज कर सकते है। यह थोड़ा फनी लेकिन रोचक एहसास देगा क्योंकि यह सेल्फी टोस्टर बन जाएगा।

    5. आपकी फोटोज दीवार पर तो शोभा बढ़ाती है लेकिन अगर बाथरुम के पर्दों पर भी दिखे तो खासा अनोखा एहसास देगी। इसके लिए आप एक पोलिएस्टर के कपड़े पर 70X70 के साइज में अपनी फोटोज प्रिंट करवा दें।

    पढ़े: लेनोवो बाइब एस1 स्मार्टफोन के दाम में कटौती, हुआ 3000 रुपये सस्ता

    6. आप चाहे तो गिफ्ट पेपर पर भी अपनी फोटोज प्रिंट करवाकर गिफ्ट को एक स्टाइलिश और कस्टमाइज लुक दे सकते है।

    7. आप अपनी फोटो को अपने केक पर प्रिंट करवाकर उन्हें यादगार बना सकते है।

    8. आप चाहें तो अपनी फोटोज को ज्वैलरी में भी इस्तेमाल कर सकते है।इस तरह की ज्वैलरी आजकल कई जूलर्स बनाते है।