Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी आयोजित करेगी Mi Fan Festival, महज 1 रुपये में मिलेगा स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 06:30 PM (IST)

    मी फैन फेस्टिवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट यानि Mi.com पर आयोजित की जाएगी। यह सेल सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे होगी

    शाओमी आयोजित करेगी Mi Fan Festival, महज 1 रुपये में मिलेगा स्मार्टफोन

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारतीय यूजर्स के लिए मी फैन फेस्टिवल आयोजित करेगी। कंपनी ने बताया है कि 6 अप्रैल को कंपनी एक रुपये वाली फ्लैश सेल शुरु की जाएगी। इसके तहत यूजर्स को कई स्मार्टफोन और डिवाइस पर ऑफर मिलेगा। इसके साथ ही अगर यूजर मी गेम खेलते हैं, तो वो कूपन भी जीत जा सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में खुलासा किया गया है कि ग्राहकों को कई फेस्टिव ऑफर भी दिए जाएंगे। यह फ्लैश सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट यानि Mi.com पर आयोजित की जाएगी। यह सेल सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन-किन प्रोडेक्ट पर मिलेगा डिस्काउंट?

    आपको बता दें कि इस दौरान ग्राहक रेडमी नोट 4, मी बैंड 2 और 10000 एमएएच वाले पावरबैंक को महज एक रुपये में खरीद सकते हैं। यही नहीं, यूजर को 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक हर रोज सुबह 10 बजे से 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के  डिस्काउंट कूपन भी दिए जाएंगे। अगर यूजर एसबीआई के डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 5,000 रुपये की खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत की छूट (अधिकतम 500 रुपये) दी जाएगी।

    इसके साथ ही शाओमी मी फैन फेस्टिवल में रेडमी 4ए को खरीदने का मौका भी दिया जाएगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे होगी। फेस्टिवल के दौरान मी एयर प्यूरिफायर 2 पर 500 रुपये की छूट दी जाएगी। साथ ही 10000 एमएएच पावर बैंक पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस जियो प्लान में अब 1 जीबी नहीं 2 जीबी मिलेगा डाटा, जानें डिटेल्स

    यहां मिलेंगे Jio Summer Surprise ऑफर से जुड़े सभी सावालों के जवाब

    Gionee A1 की प्री बुकिंग हुई शुरू, 4010 एमएएच बैटरी है खासियत, कीमत 19999 रुपये