शाओमी रेडमी 3एस ने तोड़े रिकॉर्ड, महज 3 मिनट में ही हुआ आउट ऑफ स्टॉक
शाओमी रेडमी 3एस ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिससे ये साफ जाहिर है कि इस फोन के लिए लोगों मे काफी उत्सुकता है
शाओमी रेडमी 3एस ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिससे ये साफ जाहिर है कि इस फोन के लिए लोगों मे काफी उत्सुकता है। बुधवार को इस फोन की पहली ओपन सेल हुई और महज 3 मिनट में ही ये फोन ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया। आपको बता दें कि इस फोन की दूसरी सेल 31 अगस्त को होगी। इस फोन को भारत में ही बनाया गया है। रेडमी3एस की कीमत महज 6999 रुपये है। इस फोन के साथ रेडमी 3एस प्राइम की भी काफी अच्छी सेल हुई है।
रेडमी 3एस के फीचर्स:
5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले के साथ ये फोन एंड्रायड 6.01 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 1.1 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस फोन की मेमोरी 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। इस फोन का 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोक्स, एफ/2.0 अपर्चर, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ-फाइ, जीपीआरएस/ एज, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन 139.3x69.6x8.5 मिलीमीटर और 144 ग्राम वजन का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।