Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से हो सकता है लैस
फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी Mi Mix 2 से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो रही थीं। अब इस फोन से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है। फोन के लॉन्च होने से पहले ही इस फोन को ऑनलाइन रिटेलर गियरबेस्ट पर देखा गया है। इस लीक में फोन के फीचर्स को लिस्ट किया गया है।
फीचर्स हुए लीक:
साइट में लीक हुए लिस्ट के अनुसार फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है। आपको बता दें कि बुधवार को लॉन्च हुए शाओमी Mi 6 में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
कैमरा:
इसके अलावा फोन में 19 MP का रियर कैमरा और 13 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है। इसके अलावा फोन को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट में पेश किया जा सकता है। इसके अलवा फोन 4G सपोर्ट करेगा। इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन के डिस्प्ले को पूरी तरह से फोन से ढकने वाला दिखाया गया है। हालांकि अभी तक फोन के फीचर्स की कोई पुख्ता जानकारी नही मिल पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।