Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन आज हो सकता है लॉन्च, 5349 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम होगी खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 25 May 2017 12:00 PM (IST)

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi Mi Max 2 के स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14,000 रुपये होगी

    Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन आज हो सकता है लॉन्च, 5349 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम होगी खासियत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आज अपना Mi Max 2 फैबलेट लॉन्च करेगी। यह फैबलेट चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Xiaomi Mi Max का अपग्रेडेड वेरिएंट है। पिछले साल शाओमी ने दावा किया था कि लॉन्च के 2 महीने के अंदर ही Mi Max के 1.5 मिलियन वेरिएंट बिक गए थे। ऐसे में इस फोन को भी यही प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस फोन को लेकर कई जानकारियां भी सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi Max 2 की कीमत:

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi Mi Max 2 के स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14,000 रुपये होगी। वहीं, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस वेरिएंट की कीमत 1699 चीनी युआन यानि करीब 15,900 रुपये है।

    Xiaomi Mi Max 2 के फीचर्स:

    इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा जो Sony IMX378 सेंसर से लैस होगा। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। खबरों की मानें तो कंपनी इसे 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ भी पेश करेगी। Weibo ने दावा किया था कि इस फोन में 5349 एमएएच बैटरी दी गई होगी। साथ ही इस फोन का एक वेरिएंट स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर के साथ भी पेश किया जा सकता है। यह फोन मेटल बॉडी के साथ बनाया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Mi Note 3 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और MIUI 9 OS के साथ अगले महीने हो सकता है लॉन्च

    अब Sony का होगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर फोकस, प्रीमियम स्टैण्डर्ड रेंज के फोन्स को कहा बाय 

    बीएसएनएल ने लॉन्च की सैटेलाइट फोन सर्विस, बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में मिलेगी सेवा

    comedy show banner
    comedy show banner