शाओमी का मी क्रिसमस ऑफरः Mi5 स्मार्टफोन पर 3000 रुपये के डिस्काउंट समेत कई प्रोडक्ट पर बड़ी छूट
चीन की कंपनी शाओमी ने भारत में Mi क्रिसमस ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी अपने कई प्रोडेक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है
नई दिल्ली। चीन की कंपनी शाओमी ने भारत में Mi क्रिसमस ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी अपने कई प्रोडेक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है। इस दौरान ग्राहक फ्लैगशिप शाओमी Mi5 को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर पूरे 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। यह क्रिसमस ऑफर सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन स्टोर Mi.com/in पर उपलब्ध होगा। यह ऑफर केवल आज तक की उपलब्ध है।
Mi क्रिसमस ऑफर:
कंपनी 10 लाख Mi यूजर्स को एक साल का हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन फ्री देगी। साथ ही तीन महीने के लिए हंगाम प्ले मेंबरशिप भी देगी। आपको बता दें कि शाओमी ने उन सभी स्मार्टफोन्स की सूची जारी की है, जिन्हें मुफ्त हंगामा मेंबरशिप मिलेगी। इनमें रेडमी 3एस, रेडमी 3एस प्राइम, रेडमी नोट 3, Mi मैक्स और Mi 5 शामिल हैं। वहीं, Mi वीआर प्ले वर्चुअल रियालिटी हेडसेट की बिक्री 999 रुपये में शुरू की जाएगी।
किन-किन प्रोडेक्ट पर मिल रही है छूट?
1. 20000 एमएएच Mi पावर बैंक पर कंपनी 600 रुपये की छूट दे रही है, जिसके बाद इसे 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।
2. 10000 एमएएच Mi पावर बैंक 300 रुपये की छूट के साथ 999 रुपये में मिलेगा।
3. Mi इन-ईयर हेडफोन्स प्रो गोल्ड 200 रुपये की छूट के साथ दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,599 रुपये हो गई है।
4. शाओमी अपने रेडमी 3एस प्राइम हैंडसेट के एक्सेसरी रेडमी 3एस फ्लिप ब्लू 199 रुपये में खरीदा जा सकता है।
5. पुराने Mi बैंड 1,200 रुपये की छूट के साथ 799 रुपये में मिल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।