Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे वाईफाई हॉटस्पॉट बूथ

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 01:30 PM (IST)

    रेलवे ने देश के करीब 500 स्टेशनों पर वाईफाई हॉटस्पॉट बूथ स्थापित करने की योजना बना रहा है। ये डिजिटल इंडिया के लिए पीसीओ की तरह काम करेगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    500 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे वाईफाई हॉटस्पॉट बूथ

    नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। रेलवे ने देश के करीब 500 स्टेशनों पर वाईफाई हॉटस्पॉट बूथ स्थापित करने की योजना बनाई है। इसका लक्ष्य दूरदराज क्षेत्र के लोगों को संपर्क के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराना है। ऑनलाइन सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए स्थापित होने जा रहे इन वाई-फाई बूथों को रेलवायर साथी नाम दिया गया है। ये डिजिटल इंडिया के लिए पीसीओ की तरह काम करेगा। इससे लोग ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बैंकिंग, रेल और बस सेवा के लिए ई-टिकट जैसी अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने में सक्षम हो सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमित संपर्क वाले क्षेत्रों में स्वचालित फॉर्म भरने, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज एवं अन्य सुविधाएं रेलवायर साथी मुहैया कराएगा। रेलवायर साथी का लक्ष्य संपर्क विहीन क्षेत्रों को जोड़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को नौकरी के अवसरों की जानकारी मुहैया कराना है।

    रेल मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गूगल के साथ मिलकर रेलवे अभी करीब 400 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवायर योजना के मई से चालू होने की संभावना है। रेलवायर साथी एक वाई-फाई उद्यमिता मॉडल है, जहां बेरोजगार युवक खास तौर से महिलाएं प्रशिक्षित की जा सकती हैं। यह वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने में मददगार हो सकता है। यह ऑनलाइन सेवाओं के लिए एक प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराएगा जिससे व्यापार में स्थायित्व आएगा। रेलवे की दूरसंचार शाखा रेलटेल इस योजना को देशभर में लागू करेगी, जो बेरोजगार युवक रेलवायर साथी बनना चाहेंगे उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण के लिए रेलटेल से संपर्क करना होगा। राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद प्रशिक्षण की मंजूरी देगा। प्रशिक्षण मिलने के बाद युवक को रेलटेल प्रमाण पत्र मुहैया कराएगा। इस प्रमाण पत्र का इस्तेमाल युवक मुद्रा योजना के तहत कर्ज लेने के लिए कर सकेंगे।

    रेलवायर साथी से प्रधानमंत्री उावल योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं की सूचना प्रसारित करने में मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़े,

    अगर आपके पास नहीं है आधार कार्ड तो बंद हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर

    जियो अपने यूजर्स को दे रहे 120 जीबी फ्री इंटनेट डाटा, जानें क्या है प्लान 

    शाओमी मी 6 और मी 6 प्लस की कीमतें और वेरिएंट हुए लीक, 8 जीबी रैम से हो सकता है लैस