Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइस वार: एयरटेल और आईडिया के बाद ये कंपनी यूजर्स को देगी 67 फीसदी ज्यादा इंटरनेट डाटा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 11:47 AM (IST)

    दूरसंचार कंपनियों के बीच प्राइस वार बढ़ता ही जा रही है। इस प्राइस वार के चलते यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा का लाभ मिल रहा है

    दूरसंचार कंपनियों के बीच प्राइस वार बढ़ता ही जा रही है। इस प्राइस वार के चलते यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा का लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में अब वोडाफोन भी जुड़ गया है। एयरटेल और आईडिया के बाद वोडाफोन ने भी अपने डाटा पैक्स पर 67 प्रतिशत ज्यादा डाटा देने की पेशकश की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अब वोडाफोन यूजर्स पहले से ज्यादा डाटा यूज कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है प्लान?

    1. 650 रुपये में उपभोक्ताओं को अब 5 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। इससे पहले यूजर्स को महज 3 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलता था।

    2. 449 रुपये में 3 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा जो कि पहले 2 जीबी मिलता था।

    3. 999 रुपये में 10 जीबी डाटा मिलेगा।

    इसके अलावा 39 रुपये वाले पैक में 160 एमबी की जगह अब 225 एमबी 2जी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 5 दिन की है। तो वहीं, 12 रुपये के एक दिन के पैक में 30 एमबी की जगह 50 एमबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा।

    कंपनी के निदेशक संदीप कटारिया ने कहा कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देना चाहती है जिसके चलते ही डाटा को बढ़ाया गया है। इससे यूजर्स का विश्वास कंपनी पर और मजबूत होगा। इसके साथ ही संदीप कटारिया ने ये भी कहा कि ये पहली बार ऑनलाइन आनेवाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेगा तथा डाटा उपभोग को बढ़ावा देगा।

    यह भी पढ़े:

    सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की दोबारा डिलीवरी शुरु, 65000 स्मार्टफोन होंगे डिलीवर

    ऐसे किसी भी डिवाइस पर देखें रियो ओलंपिक 2016

    बंपर ऑफर! सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज पर मिल रही है 18000 रुपये की छूट, कई और स्मार्टफोन्स पर भी है ऑफर