Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो को टक्कर देने वोडाफोन ने पेश किया सस्ता प्लान, महज 6 रुपये मिल रहा 4जी इंटरनेट डाटा

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 02:00 PM (IST)

    वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के जरिए, वोडाफोन यूजर्स को सिर्फ 6 रुपये में हर दिन 1जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा

    रिलायंस जियो को टक्कर देने वोडाफोन ने पेश किया सस्ता प्लान, महज 6 रुपये मिल रहा 4जी इंटरनेट डाटा

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए हर सर्विस प्रोवाइडर नए ऑफर्स पेश कर रहे हैं। बीएसएनएल और एयरटेल के बाद वोडाफोन ने भी मार्किट में एक सस्ता प्लान लाने का दावा किया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के जरिए, वोडाफोन यूजर्स को सिर्फ 6 रुपये में हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है। तो चलिए आपको इस ऑफर के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ये ऑफर?

    इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को 352 रुपये में 56 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ग्राहकों को महज 6 रुपये में 1 जीबी डाट मिलेगा। यह ऑफर केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है। आपको बता दें कि जिन यूजर्स को कंपनी की तरफ से यह मैसेज मिलेगा, वही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर के लिए यूजर्स को माई वोडाफोन एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप में जाकर सबसे नीचे की तरफ ऑफर सेक्शन पर क्लिक करें। अगर आपको वोडाफोन ये ऑफर दे रहा होगा, तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपको यह ऑफर नजर आ जाएगा।

    वहीं, इससे पहले बीएसएनएल ने 156, 198, 291 और 549 रुपये के अपने प्लान्स को ज्यादा डाटा के साथ अपग्रेड कर दिया है। आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह ऑफर 17 मार्च 2017 या उससे पहले रिचार्ज करवाने वालों को ही दिया जाएगा। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी रेडमी नोट 4 की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरु, 4100 एमएएच बैटरी से है लैस

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 में आने वाले हैं ये 6 HOT फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक

    गूगल ने बनाई स्मार्टफोन से कनेक्ट होने वाली ये अनोखी जैकेट, जानें क्या हैं खासियतें